Gorakhpur: गुलरिहा क्षेत्र के रघुनाथपुर में बिजली कनेक्शन काटने पर एक महिला ने संविदा लाइनमैन को चप्पल से पीट दिया. घटना के समय साथ में गए जेई तथा अन्य कर्मी मूकदर्शक बनकर देखते रहे. मामला बृहस्पतिवार का है.
बकाया बिल के कारण काटा गया था कनेक्शन
गुलरिहा क्षेत्र के ग्राम महराजगंज के सेवई टोला निवासी सुरेश कुमार बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन हैं. सुरेश के अनुसार, 23 जनवरी को रघुनाथपुर के मधई टोला में राजस्व वसूली के दौरान बकाएदारों का कनेक्शन काटा जा रहा था. इसी दौरान एक बकाएदार जीवनलाल का भी बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया.
अन्य कर्मी मूक दर्शक रहे
कनेक्शन काटे जाने से नाराज जीवनलाल की पत्नी शशिकला ने सुरेश के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी. महिला ने सुरेश को चप्पलों से पीटा. इस दौरान जेई तथा अन्य कर्मी मूक दर्शक बनकर देखते रहे.
यह भी देखें-जालसाजी का नया तरीका…एटीएम में फंसेगा कार्ड, बगल में लिखा होगा फर्जी हेल्पलाइन नंबर
लाइनमैन की तहरीर पर केस दर्ज
मंगलवार को लाइनमैन की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने महिला के खिलाफ मारपीट एवं सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.