एनएसडी की ओर से शहर में पहली बार होगा ‘भारत रंग महोत्सव’ का आयोजन
Gorakhpur: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) की ओर से रंगमंच के प्रतिष्ठित उत्सव ‘भारत रंग महोत्सव’ का आयोजन पहली बार गोरखपुर में होने जा रहा है. 2 से 7 फरवरी तक बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में देश-विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
‘अभियान’ के निर्देशन में होगा आयोजन
इस महोत्सव का आयोजन अभियान थिएटर ग्रुप के निर्देशन में होगा और इसके स्थानीय समन्वयक के रूप में श्रीनारायण पांडेय को नियुक्त किया गया है. विभिन्न शहरों की टीमें इस महोत्सव में अलग-अलग नाटकों का मंचन करेंगी.
देश-विदेश के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
देहरादून, कोलकाता, असम, नेपाल और जयपुर की टीमें इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देंगी. देहरादून की टीम 3 फरवरी को ‘अंधा युग’ नाटक का मंचन करेगी, जिसके निर्देशक अखिलेश नारायण हैं. 4 फरवरी को कोलकाता की टीम ‘मायापुरी’ नाटक का मंचन करेगी, जिसका निर्देशन अतानु सरकार ने किया है. 5 फरवरी को असम की टीम ‘रघुनाथ’ नाटक प्रस्तुत करेगी, जिसके निर्देशक विद्युत कुमार नाथ हैं.
नेपाल की टीम भी लेगी हिस्सा
इस महोत्सव में नेपाल की टीम भी हिस्सा ले रही है. 6 फरवरी को नेपाल की टीम ‘जूनः मोर देन ए फेयरी टेल’ नाटक का मंचन करेगी, जिसकी निर्देशिका नम्रता केसी हैं. 7 फरवरी को जयपुर की टीम ‘गोवर्धन के जूते’ नाटक का मंचन करेगी, जिसके निर्देशक देशराज गुर्जर हैं.
यह भी देखें-जालसाजी का नया तरीका…एटीएम में फंसेगा कार्ड, बगल में लिखा होगा फर्जी हेल्पलाइन नंबर
पूर्वांचल के लिए गर्व की बात
ये सभी नाटक बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में प्रतिदिन शाम 6 बजे से आयोजित किए जाएंगे. आयोजकों ने बताया कि गोरखपुर को इस आयोजन के लिए चुना जाना पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व की बात है.