एडिटर्स पिक

बेतिया एस्टेट के पूर्व मैनेजर के परिवार को भी नोटिस जारी, 15 दिन की मोहलत

बेतिया एस्टेट के पूर्व मैनेजर के परिवार को भी नोटिस जारी, 15 दिन की मोहलत

गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की जमीन पर बने मकानों में रहने वालों की मुश्किलें शुरू

Gorakhpur: गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की जमीन पर बने मकानों में किराये पर रहने वाले लोगों की मुश्किलें अब शुरू हो गई हैं. बिहार सरकार ने पहले इन मकानों में रहने वाले 38 लोगों को नोटिस दिया था. शुक्रवार को तीन और परिवारों को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है. गौरतलब है कि इन परिवारों में वह परिवार भी शामिल है, जिनके फोरफादर यहां बेतिया एस्टेट के मैनेजर थे. सभी को 15 दिनों के अंदर आवास खाली करने का आदेश दिया गया है.

क्या है बेतिया एस्टेट का पूरा मामला यहां पढ़ें—गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की ‘गुमनाम’ संपत्ति की कहानी, जानिए क्यों मचा है तूफ़ान

बिहार सरकार की ओर से नियुक्त प्रशासक एवं सहायक बंदोबस्त अधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विशेष व्यवस्थापक भार्गव का परिवार लंबे समय से बेतिया एस्टेट की जमीन पर बने आवास में रह रहा है, लेकिन उन्होंने कभी किराया जमा नहीं किया. इसके अलावा दो और किराएदार हैं जिन्हें नोटिस दिया गया है.

गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की 125 एकड़ जमीन है. इन जमीनों की पैमाइश कराकर रिपोर्ट बिहार सरकार के अलावा बेतिया एस्टेट को भी देनी है. गोरखपुर में 19.91 हेक्टेयर जमीन में से अभी तक केवल तीन हेक्टेयर जमीन की ही पैमाइश हो सकी है. पैमाइश के लिए सहायक बंदोबस्त अधिकारी ने गोरखपुर के अलावा बस्ती, महराजगंज और कुशीनगर में प्रशासन से राजस्वकर्मी उपलब्ध कराने की मांग की है, लेकिन राजस्वकर्मी नहीं मिलने से पैमाइश का काम बंद हो गया है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन