Gorakhpur: एम्स गोरखपुर को नया कार्यकारी निदेशक मिल गया है. आर्मी से सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ. दत्ता मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगी. एम्स प्रशासन को उनके चयन और नियुक्ति का आदेश मिल चुका है और उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
डॉ. विभा दत्ता अनुभवी चिकित्सक हैं और आर्मी मेडिकल कोर में लगभग 40 वर्षों तक सेवाएं दे चुकी हैं. वह एक पैथोलॉजिस्ट हैं और इससे पहले एम्स नागपुर की निदेशक के रूप में भी काम कर चुकी हैं. 2023 में एम्स नागपुर से सेवानिवृत्त होने से पहले वह 2016 से 2018 तक लखनऊ स्थित सेना के मध्य कमान में भी तैनात रही हैं. डॉ. दत्ता ने एमबीबीएस की पढ़ाई दिल्ली स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज से की है.
एम्स गोरखपुर के निदेशक प्रशासन अरुण कुमार सिंह ने डॉ. विभा दत्ता की नियुक्ति की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में ईमेल से सूचना मिल गई है और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है.