Gorakhpur: गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के भक्सा गांव में दो ममेरे भाइयों की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. दोनों बच्चों के शव गांव के पास एक खेत में मिले, जहां एक का शव नग्न और दूसरे का अर्द्धनग्न अवस्था में था. दोनों के हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. पुलिस को शक है कि हत्या से पहले बच्चों को बिजली के एक पोल से बांधकर पीटा गया था.
चिलुआताल इलाके के नवापार निवासी 12 वर्षीय प्रिंस अपने मामा के घर भक्सा गांव आया हुआ था. गुरुवार शाम को वह अपने 14 वर्षीय ममेरे भाई अभिषेक के साथ शौच के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार दोपहर को गांव के बाहर एक खेत में दोनों के शव मिले.
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर समेत अन्य पुलिस अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक शवों को उठने नहीं दिया. बाद में एसएसपी के आश्वासन पर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.