Patanjali lal mirch: बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने ग्राहकों से उनकी कंपनी का मिर्च पाउडर लौटाकर पैसा लेने के लिए कहा है. आप सोचेंगे कि अचानक ऐसा क्या हुआ जो बाबा रामदेव को यह कदम उठाना पड़ा. दरअसल, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के निर्देश के बाद बाबा रामदेव नीत पतंजलि समूह ने यह कदम उठाया है. इसके तहत पतंजलि फूड्स ने बाजार से चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाया है. पतंजलि ने ग्राहकों से मिर्च पाउडर वापस कर पैसे वापस लेने को कहा है.
पिछले दिनों एफएसएसएआई ने पतंजलि फूड्स को लाल मिर्च पाउडर की एक विशिष्ट खेप वापस लेने का निर्देश दिया था. यह खेप खाद्य सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप नहीं पाई गई थी. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव अस्थाना ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि चार टन लाल मिर्च पाउडर (200 ग्राम पैक) के बैच को वापस मंगाया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उत्पाद के नमूनों की जांच में सामने आया कि उनमें कीटनाशकों के अवशेष जिस सीमा तक होने चाहिए थे, उससे ज्यादा हैं. अस्थाना ने ग्राहकों से आग्रह किया कि उत्पाद को जहां से खरीदा है, वहां लौटाएं और पूरा पैसा वापस लें.
गौरतलब है कि एफएसएसएआई ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशकों के अवशेष की मैक्सिमम लिमिट तय की है. इस रिपोर्ट के बाद पतंजलि फूड्स ने अपने डिस्ट्रिब्यूटरों को तुरंत इसकी सूचना दी. उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी देने के लिए जानकारी देने के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किए गए हैं.
Jagdish lal
25/01/2025😃😃😃😃😃