बतकही बात-बेबात

फेर में पड़ गए ध्यानी जी!

गो गोरखपुर बतकही

ध्यानी जी धार्मिक यात्रा पर थे. ठगी के शिकार हो गए. बात बहुत छोटी है लेकिन है पिंच करने वाली. ध्यानी जी आस्थावादी हैं. उन्हें लगता है कि धर्म से समाज सुधर सकता है. वह हाल ही में वह एक देवी मंदिर गए. देवी मंदिर जंगल के बीच स्थित है. सैकड़ो साल पुराना है. बगल से नदी बहती है. कथा है कि कभी यहां चरवाहे  पशुओं को चराने आया करते थे. उन्हें देवी के दर्शन हुए. इस स्थल की बड़ी मान्यता है.

परेशान हाल मध्यवर्गीय जन अपनी मानसिक, भौतिक समस्याएं लेकर आते हैं. कष्ट दूर करने की प्रार्थनाएं करते हैं. मनोवांछित फल पाने के संकल्प लेते हैं. उनके पूरा हो जाने पर पुंनः दर्शन करने की अभिलाषा करते हैं.मानवीय संवेदना और आस्था के इसी जंगल में बाजार ने अपना डेरा डाल लिया है. फूल, प्रसाद, चढ़ावे, जलपान के कारोबार ने गहरी जगह बना ली है.

ध्यानी जी दर्शन को पहुंचे. दिन मंगलवार था. पूजन सामग्री खरीदी. प्रसाद लिया. चरण पादुका के गायब होने की चिंता भी थी. दुकानदार के वहां सुरक्षित किया. दर्शन की लाइन में लग गए. विधिवत पूजा की. देवी दर्शन किया. लिखा हुआ था – ‘कपूर अगरबत्ती मंदिर के अंदर जलाना वर्जित है.’

अतः निश्चित स्थान पर पहुंचे. हवा थोड़ी तेज गति थी. अगरबत्तियां जलानी चाही. तीली पर तीली जलाते रहे. मैचबॉक्स की आधी तीलियां जला डालीं पर मुई अगरबत्ती ने आग न पकड़ी. चिंतित मन पूजा स्थल से बाहर आ गए. उस दुकान पर जा पहुंचे जहां से पूजन सामग्री क्रय की थी. शिकायत की. उत्तर मिला “सब तो ले गए पर शिकायत किसी ने नहीं की”.

ध्यानी जी इस ठगी से हतप्रभ  हैं. आस्था के इस परिसर में उनके पास सवाल दर सवाल हैं. वे सोचते हैं कि यहां बिकने वाली पूजन सामग्री, खाद्य पदार्थ आदि के लिए क्वालिटी कंट्रोल व्यवस्था नहीं हो सकती? कोई इनकी जांच क्यों नहीं करता?  अगर कोई जांच करता भी हो तो उसका परिणाम क्या होता होगा? क्या कोई दंडित भी हुआ? आखिर आस्था के नाम पर लोग कब तक ठगी के शिकार होते रहेंगे ?

प्रश्नों के जाल में उलझे ध्यानी जी ने चाय की चुस्कियां लेने की सोची. दुकान पर पहुंचे. चाय आती इसी बीच उनकी नजर अखबार पर पड़ी. खबर छपी थी – “मथुरा में कुट्टू के पकवान खाकर 90 लोग बीमार”. दुकान पर लिखा था “हम सुधरेंगे जग सुधरेगा”. ध्यानी जी चिंतित हैं, हम तो सुधर गए लेकिन जग कब सुधरेगा.



  • Holi ke Rang: ये वसंत का एकांत…ये रंगों की उदासी!

    Holi ke Rang: ये वसंत का एकांत…ये रंगों की उदासी!

  • एम्स गोरखपुर चेहरे की सर्जरी डॉ. शैलेश कुमार

    AIIMS Gorakhpur के डॉक्टरों ने गोली से बिगड़े चेहरे को दिया नया जन्म

  • राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर हुनर के रंग कार्यक्रम

    कलाकारों के हुनर से सजे नाथ पंथ की विरासत के रंग!

  • Apple iPhone, digital device photo

    Apple प्रोडक्ट्स में “i” का क्या मतलब है? नहीं पता…तो हम बताते हैं

  • nadi ke kinare adaar

    अड़ार: जीवन और नदी के बीच की संघर्ष गाथा

  • राष्ट्रीय चित्रांकन पूर्णता शिविर एवं राष्ट्रीय कला शिविर "हुनर के रंग" का शुभारम्भ

    Gorakhpur News: राष्ट्रीय कला शिविर “हुनर के रंग” का शुभारम्भ

  • पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया मान, हैंडबॉल और कुश्ती में मिली शानदार उपलब्धियाँ

    पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों को हैंडबॉल और कुश्ती में मिलीं शानदार उपलब्धियां

  • भाषण प्रतियोगिता में शामिल एमएमएमयूटी की छात्रा को पुरस्कृ​त करतीं महामहिम राज्यपाल.

    दो छात्राओं ने प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार

  • फातिमा अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन.

    महिलाओं के बिना देश की प्रगति संभव नहीं: डॉ. संतोष

  • पं गोविंद वल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते सीएम योगी.

    गोविंद बल्लभ पंत देश के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे: सीएम योगी

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनीं.

    जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं

  • Braj Holi, Basant Panchami, Temples Celebration, Gulal, Radha Krishna

    मथुरा बृंदावन में कल खेली जाएगी जगत प्रसिद्ध लड्डू होली

  • भुज स्थित सोनिस आर्ट गैलरी में 'नवनाथ एवं नाथ परम्परा' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर का उद्घाटन करते अतिथि.

    भुज में ‘नवनाथ एवं नाथ परंपरा’ पर राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर का शुभारंभ

  • बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

    सामर्थ्य व ऊर्जा से दुनिया को अपना अनुगामी बनाता है भारत

  • बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत आयोजित कार्यक्रम में युवा उद्यमी को चेक प्रदान करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

    प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी यूपी सरकार

Jagdish Lal

About Author

हिंदी पत्रकारिता से करीब चार दशकों तक सक्रिय जुड़ाव. संप्रति: लेखन, पठन-पाठन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन