Gorakhpur: एम्स गोरखपुर की फार्माकोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. मौसुमी पाणिग्रही ने अंतर्राष्ट्रीय रोगी सुरक्षा सम्मेलन एवं फार्माकोविजिलेंस सोसायटी ऑफ इंडिया (SoPI) के 22वें वार्षिक सम्मेलन में कई पुरस्कार जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया है. यह सम्मेलन एम्स भोपाल में आयोजित किया गया था.
डॉ. पाणिग्रही को सम्मेलन में संसाधन व्यक्ति के रूप में आमंत्रित किया गया था. उन्होंने वैज्ञानिक पोस्टर सत्र की अध्यक्षता की और फार्माकोविजिलेंस एवं रोगी सुरक्षा पर अपने विचार रखे. उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. रतींदर झाझ ने सम्मानित किया.
इसके अलावा, डॉ. पाणिग्रही को सर्वश्रेष्ठ मौखिक शोध पत्र प्रस्तुति के लिए “ऊपसाला पुरस्कार” से भी नवाजा गया. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की फार्माकोविजिलेंस क्विज़ प्रतियोगिता में भी द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया.
एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉ. प्रो. विभा दत्ता और फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो मनोज कुमार सौरभ ने डॉ. पाणिग्रही को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ संस्थान के शैक्षणिक एवं अनुसंधान क्षेत्र में उत्कृष्टता को दर्शाती हैं.