Last Updated on January 29, 2025 11:19 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में बुधवार रात तकरीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोग हताहत हुए हैं. हालांकि प्रशासन ने अभी तक किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है.

यह घटना मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान से पहले हुई है. बीबीसी हिंदी ने चश्मदीदों के हवाले से लिखा है कि एकाएक भीड़ बैरियर तोड़ते हुए लोगों पर चढ़ गई, जिससे भगदड़ मच गई. प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओएसडी आकांक्षा राणा ने बताया कि कुछ जगहों पर बैरियर टूटने की खबर है, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई थी. उन्होंने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज चल रहा है.
इस घटना के बाद सभी अखाड़ों ने मौनी अमावस्या का स्नान रद्द करने की घोषणा की थी. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बुधवार प्रात:काल मीडिया से बातचीत में कहा कि भगदड़ की घटना के कारण स्नान रद्द करने का फैसला लिया गया. हालांकि हालात जैसे ही सामान्य हुए वैसे ही स्नान शुरू करने की तैयारी होने लगी.