Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हेतिमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. ये सभी युवक एक ही बाइक पर सवार थे और छोटी गंडक नदी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी जान चली गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
गंडक पुल पर हादसा
यह हादसा सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ. बताया जा रहा है कि चारों युवक कसया से हाटा की तरफ जा रहे थे, तभी छोटी गंडक नदी के पश्चिमी पुल के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों युवक सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान कुशीनगर जिले के कसया कोतवाली के भैंसहा गांव निवासी अतुल सिंह (18), हाटा कोतवाली के शहबाजपुर निवासी पिंटू गोंड (20), कुशीनगर के ही हाटा कोतवाली के मुंडेरा उपाध्याय निवासी नितेश सिंह (19) और देवरिया के महुआडीह थाना क्षेत्र के चक नारायणपुर निवासी अंकित गोंड (21) के रूप में हुई है.
यह भी देखें- कुंभ में हादसा, कई लोगों के हताहत होने का अंदेशा
41-41 गैंग के सदस्य थे युवक
हादसे का शिकार हुए चारों युवक क्षेत्र के बहुचर्चित 41-41 उर्फ पापा गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं यह हादसा किसी गैंगवार का नतीजा तो नहीं है.
परिजनों में मातम
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दी है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.