Gorakhpur: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए बुरी खबर है. अब रेड लाइट जंप करने, गलत लेन में चलने या सड़क पर स्टंटबाजी करने पर तुरंत ई-चालान कटेगा. ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे लोगों को रोकेगी या चेतावनी नहीं देगी, बल्कि नियम तोड़ते ही मिनटों में चालान काट दिया जाएगा.
शहर में मनमानी पार्किंग, रेड लाइट की अनदेखी और गलत तरीके से ओवरटेक करना आम बात है. खासकर युवाओं में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बढ़ती जा रही है. पुलिस आए दिन ऐसे लोगों को चेतावनी देती है और बार-बार नियम तोड़ने वालों के चालान भी काटती है, लेकिन इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं.
- मैं साहित्यकार नहीं, कारोबारी लेखक हूं, अज्ञान ही मेरे लिए वरदान है: सुरेंद्र मोहन पाठक
- गोरखपुर पुलिस का बड़ा एक्शन! फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर फर्जीवाड़ा करने वालों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
- बॉलीवुड में सपनों को पूरा करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है: मधुर भंडारकर
इस समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने नई व्यवस्था लागू की है. सोमवार से यातायात कंट्रोल रूम में ई-चालान डेस्क शुरू हो गया है. इसके माध्यम से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए डेस्क पर पांच कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. ट्रैफिक पुलिस या कोई भी पुलिसकर्मी नियम तोड़ने वालों की फोटो खींचकर कंट्रोल रूम भेजेगा और तुरंत ऑनलाइन चालान काट दिया जाएगा.





