Gorakhpur: गोरखपुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में किशोरियों के साथ दुष्कर्म और अपहरण का मामला सामने आया है. पीपीगंज थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोस के एक किशोर ने दुष्कर्म किया. वहीं, गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाया गया.
पीपीगंज थाना क्षेत्र की घटना में पीड़िता अपने ननिहाल आई हुई थी. रविवार की देर शाम जब वह पानी लेने घर से बाहर निकली तो आरोपी किशोर ने उसे जबरन कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
गुलरिहा थाना क्षेत्र की घटना में आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले गया. युवती अपने साथ 50 हजार रुपये और जेवर भी ले गई है. युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है.