Follow us
Gorakhpur: गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित मुख्य समारोह में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने ध्वजारोहण किया और दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साही भागीदारी की.
कुलपति प्रो. टंडन ने अपने संबोधन में देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया. उन्होंने भारतीय संस्कृति, राष्ट्रप्रेम और गणराज्य के प्रति गर्व का भाव व्यक्त किया. प्रो. टंडन ने कहा कि भारतीय संविधान ने देश को सशक्त और संगठित बनाए रखा है और 75 वर्षों की गणतांत्रिक यात्रा ने भारत को एक प्रगतिशील, समाजवादी और पंथनिरपेक्ष गणराज्य के रूप में स्थापित किया है.
- नगर निगम गोरखपुर में कम्प्यूटर प्रोग्रामर के लिए आवेदन मांगे गए
- गोरखपुर शहर में अब नहीं चल सकेंगी ये गाड़ियां
- यूपी के किसानों की बल्ले-बल्ले, तैयार हो रहा है ‘किसान स्कोर’
विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रो. टंडन ने बताया कि शैक्षणिक और संरचनात्मक विकास के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए गए हैं. विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, और डेटा साइंस जैसे नए रोजगारपरक पाठ्यक्रम लागू किए गए हैं. परिसर में नए भवन, छात्रावासों का नवीनीकरण, और फिटनेस सेंटर जैसी सुविधाओं का विकास भी किया गया है.
प्रो. टंडन ने कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में विश्वविद्यालय और देश के प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना होगा. इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा के लिए कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया.