Gorakhpur: गोरखपुर में हुक्का बार में हैवानियत की कहानी में कड़ियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस की जांच में एक ऐसी पीड़िता की कहानी सामने आई है, जिसे सरगना अनिरुद्ध ने 25 हजार रुपये महीने पर हुक्का बार में रखा हुआ था. अनिरुद्ध ने सेक्स रैकेट का जाल लखनऊ तक फैला रखा था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि अनिरुद्ध और होटल मालिक अनुराग सिंह के खाते से कई लड़कियों को पैसे भेजे गए. अब पुलिस इस मामले में देह व्यापार की धारा बढ़ाएगी. सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी पुलिस ने पहले से कर रखी है.
शाहपुर के गीता वाटिका के पास हुक्का बार में सामूहिक दुष्कर्म की जांच कर रही पुलिस के सामने कई चौकाने वाली जानकारी मिली है. हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा के बरामद मोबाइल फोन को पुलिस खंगाल रही है. मोबाइल फोन के जरिये गोरखपुर शहर के अलावा लखनऊ तक लड़कियों की सप्लाई करने की बात सामने आ रही है. अनिरुद्ध के मोबाइल से कई लड़कियों के मोबाइल नंबर मिलने की बात सामने आ रही है. इस बात के ठोस सबूत मिले हैं कि यह गिरोह लखनऊ तक के हुक्का बार व होटलों में लड़कियों को भेजता था. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है, ताकि उनसे पूछताछ कर और साक्ष्य जुटाए जा सके.
पुलिस की छानबीन में एक पीड़िता ऐसी भी सामने आई, जिसे 25 हजार रुपये महीने में रखा गया था. हालांकि, पीड़िता ने खुद के बालिग होने का हवाला देते हुए केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया है. पुलिस अनिरुद्ध के फोन में दर्ज एक-एक नंबर की जांच कर रही है, ताकि उन पीड़िताओं तक पहुंच सके, जो नाबालिग हैं और जिन्हें बरगला कर इस गिरोह ने सेक्स वर्कर बना दिया.
एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि पुलिस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है. साक्ष्यों के आधार पर देह व्यापार की धारा बढ़ाई जाएगी. आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी है.
यह भी देखें –
एक ‘गुमशुदा’ किशोरी के साहस ने खोली शहर में चल रहे सेक्स रैकेट की पोल
इंस्टाग्राम फ्रेंड ले गया हुक्का बार, चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
‘उड़ता गोरखपुर’ में पुलिस का छापा, हुक्का बार संचालक गिरफ्तार
एक और हुक्का बार, पुलिस को देखते ही भागने लगा संचालक
बृहस्पतिवार को राजघाट इलाके के एक रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का बार मिला. पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को दबोच लिया. आरोपी तिवारीपुर इलाके के घासी कटरा की नई कॉलोनी का रहने वाला साकिद, पुत्र मोहम्मद आरिफ है. पुलिस को गालन तिराहे के पास एक मकान में स्थित रेस्टोरेंट के अंदर अवैध हुक्का बार के संचालन की भनक पुलिस को लगी थी. इस सूचना पर पुलिस टीम जब रेस्टोरेंट पर पहुंची तो संचालक निकल कर भागने लगा. पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया.
#हुक्का बार, #सेक्स रैकेट, #गोरखपुर