डीडीयू

उपलब्धि: राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में प्रकाश ने दिखाई प्रतिभा

उपलब्धि: राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में प्रकाश ने दिखाई प्रतिभा

Gorakhpur: गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखंड में 13 से 15 जनवरी, 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र प्रकाश पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

इस सम्मेलन में देश के 41 विश्वविद्यालयों के 82 वक्ताओं ने भाग लिया था. प्रतियोगिता का विषय था, “भारतीय युवाओं को उद्यमिता के प्रति प्रेरित करने में सरकारी नीतियां सक्षम हैं”.

यह भी देखें- एक ‘गुमशुदा’ किशोरी के साहस ने खोली शहर में चल रहे सेक्स रैकेट की पोल

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रकाश पाण्डेय, डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दुबे, टीम लीडर डॉ. हर्षवर्धन सिंह और प्रतिभागियों चितवन मिश्रा, ऐश्वर्या त्रिपाठी एवं युगांत मिश्रा को शुभकामनाएं दी हैं.

यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और छात्रों की प्रतिभा एवं परिश्रम का प्रमाण है. इससे पूर्व, प्रकाश पाण्डेय का चयन पुणे में 6 से 15 अक्टूबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय अद्वैत शिविर के लिए भी हुआ था. इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के 74वें स्थापना दिवस समारोह में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रही है.

प्रकाशपाण्डेय #गोरखपुरविश्वविद्यालय #राष्ट्रीययुवासम्मेलन #उपलब्धि

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन