पिपराइच थाना

पशु तस्करों की कमर तोड़ने में जुटी पुलिस, गैंगस्टर की संपत्ति जब्त

पशु तस्करों की कमर तोड़ने में जुटी पुलिस, गैंगस्टर की संपत्ति जब्त

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने जानवरों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी के आदेश पर बृहस्पतिवार को पिपराइच इलाके के रसूलपुर गांव निवासी पशु तस्कर गिरोह के सरगना और गैंगस्टर राजमन चौरसिया का दो मंजिला मकान, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है, जब्त कर लिया गया है. एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिपराइच थाने के रसूलपुर गांव निवासी राजमन चौरसिया पुत्र रामहित चौरसिया पशु तस्करों का सरगना है. पशु तस्करी के मामले में वह जेल में बंद है.

पशु तस्करों का सरगना राजमन चौरसिया अपने साथियों मोहन पुत्र रतन सिंह निवासी गडसौली मथुरा, किशोर यादव पुत्र हीरा यादव निवासी बेलवा उर्फ छितुर काजीपुर थाना पटहेरवा कुशीनगर और जितेंद्र यादव पुत्र भूखल यादव निवासी सपहा नौका टोला, थाना कसया कुशीनगर आदि के साथ मिलकर विभिन्न जिलों से पशुओं की तस्करी कर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में सप्लाई करता था. गिरोह के सदस्यों पर कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है.

एसओ पिपराइच पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि पशु तस्करों के सरगना और गैंगस्टर राजमन चौरसिया की संपत्ति जब्त करने के लिए नायब तहसीलदार सदर पिपराइच डा. भागीरथी सिंह, दारोगा अजीत कुमार चतुर्वेदी, सिपाही प्रियेश यादव, प्रवीण तिवारी और पप्पू यादव राजमन के घर पहुँचे और दो मंजिला मकान, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है, और घर का सारा सामान जब्त कर लिया गया. साथ ही मकान को भी सील कर दिया गया है.

कुशीनगर के कई पशु तस्कर पुलिस के रडार : एसपी नार्थ

एसपी नार्थ ने बताया कि कुशीनगर जिले के कसया थाने के सपहा नौका टोला का रहने वाला गैंगस्टर और पशु तस्कर पिता भूखल यादव और उसका बेटा जितेंद्र यादव पर पिपराइच पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है. उनकी संपत्ति जब्ती के लिए पुलिस कसया थाने के सपहा जाएगी. उन्होंने कहा कि कुशीनगर जिले के कई पशु तस्कर पुलिस के रडार पर हैं और उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. मजिस्ट्रेट की अगुवाई में बहुत जल्द ही गैंगस्टर पिता-पुत्र की संपत्ति जब्त की जाएगी.

#पशु_तस्करी #गैंगस्टर #गोरखपुर_पुलिस #संपत्ति_जब्त

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन