Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) के छात्रों ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर में आयोजित ड्रोन प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया है.
गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन से शनिवार को बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) अंतिम वर्ष के प्रांजल पांडे और बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) प्रथम वर्ष के तन्मय दुबे, यश राय तथा हर्ष गुप्ता ने शिष्टाचार भेंट की. ये सभी छात्र विश्वविद्यालय की विजेता टीम के सदस्य हैं.
प्रतियोगिता में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, रचनात्मकता और समर्पण को प्रदर्शित किया. इस उपलब्धि ने न केवल विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया बल्कि छात्रों की नवीनता और तकनीकी कौशल को भी उजागर किया.
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विजेता टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने छात्रों की इस सफलता को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भी टीम को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की. यह उपलब्धि तकनीकी शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में संस्थान की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाती है.