यूपी

महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज होगा मजबूत, अवसरों की नहीं है कमी: योगी

महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज होगा मजबूत, अवसरों की नहीं है कमी: योगी
महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज होगा मजबूत, अवसरों की नहीं है कमी: योगी

Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तीकरण के महत्व पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता जरूरी है. सीएम योगी शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) की ओर से संचालित बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक संस्था के सात दुग्ध अवशीतन केंद्रों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर 7405 महिला स्वयं सहायता समूहों को 242.30 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की. उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए अवसरों की कमी नहीं है. जरूरत है तो बस एक क्षेत्र चुनने, प्रशिक्षण प्राप्त करने और समर्पण के साथ काम करने की. उन्होंने बुंदेलखंड की बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का उदाहरण दिया, जिसकी शुरुआत पांच महिलाओं ने की थी और अब इसके 71,000 शेयरधारक हैं. उन्होंने श्री बाबा गोरखनाथ दुग्ध उत्पादक संस्था से जुड़ी महिलाओं को भी इसी तरह सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने काशी और आगरा में मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों की सफलता पर भी प्रकाश डाला, जिनमें क्रमशः 30,000 और पर्याप्त संख्या में शेयरधारक हैं और वे प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में दूध का संग्रह करते हैं. मुख्यमंत्री ने गीडा में जल्द ही शुरू होने वाली रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों की चर्चा की.

महिलाओं को वित्तीय सहायता और सम्मान
इस अवसर पर सीएम ने विद्युत सखियों, बीसी सखियों, लखपति दीदियों, नमो ड्रोन दीदी और बैंक सखियों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए. इसके अतिरिक्त, उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़े 7405 महिला स्वयं सहायता समूहों को 242.30 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
यूपी उत्तम प्रदेश एडिटर्स पिक

योगी सरकार बनाने जा रही 22 जिलों को कनेक्ट करने वाला नया एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर से हरियाणा तक जाएगा

Gorakhpur News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गोरखपुर से पानीपत तक नए एक्सप्रेस-वे की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी
Go Gorakhpur - UP News
यूपी ग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से 12 फीसदी बढ़ेगा टोल टैक्स

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से नई टोल दरें लागू होंगी. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने