Gorakhpur: शनिवार को, गैंगस्टर एक्ट के तहत पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया. इन लोगों पर गीडा के एकला बंधे में पंजाब की डांसरों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है. आरोपियों में गैंग लीडर नीरज जायसवाल (एकला बाजार निवासी), कर्मवीर निषाद, सोनू निषाद उर्फ कल्लू, जय निषाद (दुधई निवासी) और संत कुमार निषाद उर्फ नाटे (सुकलहिया निवासी) शामिल हैं.
17 जुलाई की रात, कुशीनगर में एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के बाद, दो डांसर अपने संचालक के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रही थीं. एकला बंधे के पास, पाँच लोगों ने उन्हें रोक लिया और जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर एक सुनसान बाग में ले गए, जहाँ उन्होंने दोनों डांसरों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. सभी पाँचों आरोपी अब जेल में हैं, और शनिवार को गीडा पुलिस ने उन पर गैंगस्टर का आरोप लगाया है.
कार पर गोलियां बरसाने के नौ आरोपियों पर गैंगस्टर: बांसगांव के बेदौली बाबू के विपिन कन्नौजिया पर कार में बैठते समय गोलियां चलाने के आरोप में नौ लोगों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है. यह घटना रामगढ़ताल क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी में 3 अक्टूबर को हुई थी, और आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप है.
जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है उनमें बांसगांव सरसोंपार के गैंग लीडर शुभम यादव, सहजनवां केसवाखोर के अमरजीत, सिंघड़िया के श्रवण कॉलोनी का सत्यम पांडेय, खजनी मंझरिया निवासी विशाल यादव, सिंघड़िया के युवराज पांडेय, शिवम त्रिपाठी, वैशाली कॉलोनी के बृजमोहन, जंगल सिकरी बाबू के विनय यादव और वैशाली सुरहिया टोला के जसवंत शामिल हैं.