Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. शादी के मात्र दो दिन बाद ही दुल्हन अपने साथ जेवर लेकर फरार हो गई. इस घटना से न केवल दुल्हे और उसके परिवार के लोग, बल्कि पूरे गांव के लोग हैरान हैं कि दुल्हन आखिर गई कहां.
बीते 14 नवंबर को इस युवक की शादी हुई थी और 15 नवंबर को वह दुल्हन को विदा करके ससुराल लाया गया था. पूरे गांव में शादी की धूम मची हुई थी. 16 नवंबर को परिवार में नई नवेली दुल्हन के आने की खुशियां मनाई गईं. लेकिन इस खुशी का माहौल ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका.
17 नवंबर को दुल्हन के मायके से एक बारात में शामिल होने का निमंत्रण आया. दुल्हन ने अपने पति को उस निमंत्रण में बारात में जाने के लिए मनुहार की. इस पर पति राज़ी हो गया. वह ससुराल से आए बारात के निमंत्रण में चला गया. लेकिन जब वह बारात से लौटकर घर आया तो दुल्हन घर पर नहीं मिली. तलाश करने पर पता चला कि दुल्हन अपने साथ कीमती गहने और नकद रुपये लेकर घर से गायब है.
युवक ने तुरंत अपनी पत्नी के मायके वालों को सूचना दी. लेकिन उन्हें भी दुल्हन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मजबूर होकर दुल्हे को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी. खजनी थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
…क्योंकि बस एक कॉल की दूरी पर हैं जिले के जिम्मेदार अधिकारी
अपने इलाके की आशा दीदी के बारे में चाहिए जानकारी? यहां मिलेगी पूरी सूची
बच्चे का अपहरण कर मांगी पांच लाख फिरौती, दो घंटे में दबोचा गया
आईएमए गोरखपुर: डॉ प्रतिभा गुप्ता अध्यक्ष, डॉ वाई सिंह सचिव
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने राजभवन में कुलाधिपति से की भेंट
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.