• यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का कार्यक्रम सोमवार को हुआ जारी
  • हाईस्कूल व इण्टरमीडिट परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक
Go Gorakhpur - Uttar pradesh News

UP Board exam date 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी. पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सैनिक विज्ञान की परीक्षा होगी. परीक्षाएं दो पाली में होंगी. पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में दो से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पिछले वर्ष जैसा फिर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. इस बार भी परीक्षाएं 12 दिन में पूरी कर ली जाएंगी. अबकी खास बात यह है कि यूपी बोर्ड नकल रोकने के लिए एआई की मदद ले रहा है.

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 24 फरवरी को पहली पाली में हाईस्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैनिक विज्ञान की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा होगी. इसके बाद 28 फरवरी को हाईस्कूल के अरबी, फारसी, पाली और संगीत गायन की और इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. एक मार्च को हाईस्कूल गणित, और वाणिज्य की परीक्षा होगी. जबकि इंटरमीडिएट में फल एवं खाद्य संरक्षण समेत कई व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं होंगी. 

तीन मार्च से छह दिन लगातार यानी आठ मार्च तक परीक्षा होगी. इस दौरान हाईस्कूल के संस्कृत, विज्ञान व कृषि, मानव विज्ञान व एनसीसी, खुदरा व्यापार व मोबाइल रिपेयरिंग, अंग्रेजी व सुरक्षा और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. वहीं, इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान, गणित व चित्रकला, पाली, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र व अर्थशास्त्र, उर्दू, गुजराती, पंजाबी व इतिहास, संगीत गायन, वादन, नृत्य कला व भौतिक विज्ञान, कंप्यूटर व मानव विज्ञान और रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी.

10, 11 और 12 मार्च को हाईस्कूल के क्रमशः चित्रकला, सामाजिक विज्ञान और क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा होगी. इस दौरान इंटरमीडिएट के भूगोल, संस्कृत और आखिरी दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी.

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को रोकने के लिए इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी उपयोग किया जाएगा. यानी इस बार यूपी बोर्ड ने नकल पर नकेल के कड़े इंतजाम हैं. यूपीएमएसपी मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.