शादी के तीसरे दिन दुल्हन गायब, जानिए पति क्यों पहुंचा थाने

Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. शादी के मात्र दो दिन बाद ही दुल्हन अपने साथ जेवर लेकर फरार हो गई. इस घटना से न केवल दुल्हे और उसके परिवार के लोग, बल्कि पूरे गांव के लोग हैरान हैं कि दुल्हन आखिर गई कहां.

बीते 14 नवंबर को इस युवक की शादी हुई थी और 15 नवंबर को वह दुल्हन को विदा करके ससुराल लाया गया था. पूरे गांव में शादी की धूम मची हुई थी. 16 नवंबर को परिवार में नई नवेली दुल्हन के आने की खुशियां मनाई गईं. लेकिन इस खुशी का माहौल ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका.

17 नवंबर को दुल्हन के मायके से एक बारात में शामिल होने का निमंत्रण आया. दुल्हन ने अपने पति को उस निमंत्रण में बारात में जाने के लिए मनुहार की. इस पर पति राज़ी हो गया. वह ससुराल से आए बारात के निमंत्रण में चला गया. लेकिन जब वह बारात से लौटकर घर आया तो दुल्हन घर पर नहीं मिली. तलाश करने पर पता चला कि दुल्हन अपने साथ कीमती गहने और नकद रुपये लेकर घर से गायब है.

युवक ने तुरंत अपनी पत्नी के मायके वालों को सूचना दी. लेकिन उन्हें भी दुल्हन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मजबूर होकर दुल्हे को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी. खजनी थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.