- केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने वैदिक मंत्रोच्चार व धम्म पाठ के बीच उत्खनन कार्य का किया शुभारंभ
- उत्खनन की सफलता से वैश्विक होगी महराजगंज की पहचान, बढ़ेगा पर्यटनः पंकज चौधरी
Gorakhpur: दुनिया को अहिंसा, करुणा और शांति का संदेश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहर आठवें अस्थि स्तूप की खोज के लिए सोमवार को महराजगंज जनपद के ऐतिहासिक रामग्राम कन्हैया बाबा स्थान पर उत्खनन कार्य का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार व धम्म पाठ के बीच किया.
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के दक्षिणी रेंज चौक स्थित जिले के ऐतिहासिक स्थल रामग्राम कन्हैया बाबा स्थान पर सोमवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय के साथ पूजन अर्चन कर नारियल तोड़कर उत्खनन कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने हिन्दू और बौद्ध रीति रिवाज से उत्खनन की सफलता हेतु विशेष पूजन में भी भाग लिया.
इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा रामग्राम का उत्खनन लंबे प्रयास का परिणाम है. मैंने संसद सहित सभी मंचों पर रामग्राम की महत्ता का मुद्दा उठाया और इसके उत्खनन की मांग की. आज मुझे बेहद खुशी है कि मेरा प्रयास सफल हुआ और आज से उत्खनन का कार्य ए.एस.आई द्वारा शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा कि महराजगंज के लिए यह गर्व का विषय है कि भगवान बुद्ध का ननिहाल और ससुराल दोनों महराजगंज में था. उनके महापरिनिर्वाण के उपरांत 08 महाजनपदों में उनके अस्थियों के लिए प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई. उसके समाधान के लिए उनकी अस्थियों को 08 भागों में विभाजित किया गया. ऐसी मान्यता है कि आठवां हिस्सा रामग्राम में ही स्थापित किया गया. इस मान्यता को प्रामाणिकता प्रदान करने के लिए ही यह उत्खनन कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 2014 से ही स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत सभी प्रमुखों धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ रही है. अगर उत्खनन के माध्यम से रामग्राम की प्रामाणिकता सिद्ध हो जाती है तो जनपद न सिर्फ दुनिया के नक्शे पर स्थापित होगा, बल्कि बौद्ध सर्किट से भी जुड़ेगा और जिले में पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे. जनपद के युवाओं को भी रोजगार प्राप्त होगा. उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए डॉ परशुराम गुप्ता सहित जनपद के प्रबुद्धजनों और अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया.
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि हम सबको उम्मीद है कि भगवान बुद्ध का आठवां मौलिक अस्थि अवशेष यहां से प्राप्त होगा और जनपद को दुनिया में एक नई पहचान मिलेगी. अगर उत्खनन में सफलता मिलती है, तो निश्चित रूप से जनपद के पर्यटन को एक नया आयाम प्राप्त होगा. इससे पूर्व इतिहासकार और पुरातत्वविद डॉ परशुराम गुप्ता ने रामग्राम के इतिहास पर प्रकाश डाला और जनपद में रामग्राम की पहचान को स्थापित करने हेतु किए गए कार्यों की चर्चा की. वहीं एडीएम डॉ पंकज वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
शिक्षा का अधिकार: बच्चे का दाखिला कराना है तो यहां जानें पूरी प्रक्रिया, टाइमलाइन
गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की ‘गुमनाम’ संपत्ति की कहानी, जानिए क्यों मचा है तूफ़ान
सृष्टि, जिसे अपने सपनों की ‘उड़ान’ से बेइंतहा प्यार था
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.