गोरखपुर: जिले में सोमवार से 136 क्रय केंद्रों पर धान खरीद की शुरुआत होगी. पहले दिन क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए धान लेकर पहुंचने वाले किसानों का फूल- मालाओं से स्वागत करने के साथ उनका मुंह भी मीठा कराया जाएगा. जिले में इस बार 1.43 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है.
मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने मीडिया को बताया कि सभी क्रय केंद्रों पर खरीद संबंधी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. कॉमन धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड ए के लिए 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है. क्रय केंदों पर अवकाश को छोड़कर 28 फरवरी तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खरीद होगी. धान खरीद के बाद किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा. किसानों को धान की उतराई, छनाई व सफाई के मद में 20 रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रतिपूर्ति भी मिलेगी. धान खरीद के लिए अब तक 3600 किसानों ने पंजीकरण कराया है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की ‘गुमनाम’ संपत्ति की कहानी, जानिए क्यों मचा है तूफ़ान
सृष्टि, जिसे अपने सपनों की ‘उड़ान’ से बेइंतहा प्यार था
गोरखपुर में बंगाल पुलिस की हिरासत से दुष्कर्म का आरोपी फरार
स्पाइसजेट की गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें 5 दिसंबर से, बुकिंग शुरू
नये साल में लीजिए रामगढ़ ताल रिंग रोड पर मनोरम सफर का मजा
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.