Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) जल्द ही पाम पैराडाइज परियोजना में निर्मित ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित करने जा रहा है. इस परियोजना में निर्मित फ्लैटों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और विकास कार्य भी अंतिम चरण में है.
क्या है पाम पैराडाइज परियोजना: देवरिया बाईपास रोड पर स्थित पाम पैराडाइज एक ग्रुप हाउसिंग परियोजना है, जिसे एक निजी बिल्डर द्वारा विकसित किया गया है. सरकार के नियमों के अनुसार, इस तरह की परियोजनाओं में कुछ फ्लैट ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के लोगों के लिए आरक्षित किए जाते हैं ताकि कम आय वाले लोग भी आधुनिक आवास का लाभ उठा सकें.
फ्लैटों की संख्या और कीमत: पाम पैराडाइज परियोजना में कुल 320 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के फ्लैट बनाए जाने हैं, जिनमें से आधे-आधे फ्लैट प्रत्येक श्रेणी के हैं. इनमें से 160 फ्लैटों का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है. अनुमान है कि ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत लगभग छह लाख रुपये और एलआईजी फ्लैटों की कीमत लगभग नौ लाख रुपये होगी.
जीडीए की योजनाएं: जीडीए इस परियोजना को राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना के साथ लॉन्च करने की योजना बना रहा है. जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि पाम पैराडाइज परियोजना में विकास कार्य जुलाई में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था और अब यह लगभग पूरा हो चुका है.
जीडीए की आधिकारिक वेबसाइट देखें: जीडीए जल्द ही इन फ्लैटों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा. इच्छुक आवेदक जीडीए की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
ओवरस्पीड ने एक झटके में ले ली पांच लोगों की जान, मोहद्दीपुर में देर रात हुई भीषण दुर्घटना
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.