देवरिया बाईपास से लेकर मेडिकल रोड पर सड़क पर पानी
रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से टाउन हाल, धर्मशाला अंडर पास, जिला अस्पताल, सिविल लाइंस, बक्शीपुर, इलाहीबाग, देवरिया बाईपास से लेकर मेडिकल रोड पर सड़क पर पानी लग गया. देवरिया बाईपास पर निर्माणाधीन नाले के चलते जलनिकासी बाधित हुई. बारिश के रुकते ही पानी की तेजी से निकासी भी हो गई. इलाहीबाग में सड़क पर पानी लगने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया.
जलनिकासी के लिए नौसड़ में खोदी गई अस्थायी नाली
अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर नौसड़-वाराणसी रोड के पेट्रोल पंप के पास बड़ी पोकलेन मशीन से नाली की खुदाई की गई, जिसके बाद पानी की निकासी तेजी से हुई. जोनल अधिकारी एनडी पांडे, अखिलेश श्रीवास्तव और सफाई इस्पेक्टर श्रवण कुमार सोनकर अपने-अपने इलाकों में जलनिकासी सुनिश्चित करने में जुटे रहे. शुक्रवार को इलाहीबाग में भी हर जगह जलभराव हो गया. शहर के पुराने मुहल्लों की संकरी गलियों में जलभराव आम बात है. इन इलाकों में लोग इसके अभ्यस्त हो चले हैं. उन्हें निगम के दावों की हकीकत पता है.
बांसमंडी के सामने 100 मीटर नाला ढहा
फातिमा बाईपास फोरलेन पर शुक्रवार की सुबह बांसमंडी के सामने 100 मीटर नाला ढह गया. नाला ढहने से दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों की जलनिकासी बंद हो गई. सूचना पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने जगह-जगल लगे गोल पाइप को जेसीबी से निकलवा कर पानी का बहाव सही कराया. खजांची चौराहे से फातिमा बाईपास पर बाई तरफ लगभग आधा किलोमीटर तक 15 साल पहले पीडब्ल्यूडी ने नाला निर्माण कराया था. इस नाले से दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों की पानी खजांची चौराहे से गोड़धोईया नाला होते हुए रामगढ़ताल में बहता है. एक साल पूर्व फोरलेन बनने पर ठेकेदार ने जगह-जगह टूटे हुए नाला की मरम्मत कराकर गोल पाइप डाल दी थी.
बड़े नालों की सफाई का काम फिर अधूरा
आम तौर पर मानसून से पहले शहर के बड़े नालों की सफाई का काम पूरा कर लेना होता है. नगर निगम टीम हर साल इसके लिए कमर कसती है, लेकिन काम कभी समय पर पूरा नहीं होता. इस साल भी इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ेगा. जून पूरा बीत गया लेकिन नालों की सफाई लटकी है. शुक्रवार को नगर आयुक्त ने खुद सूरजकुंड सहित कई इलाकों में नाला सफाई के कार्यों का मौका मुआयना किया.
#GorakhpurRainfall #WaterloggingWoes #InfrastructureChallenges #CityMaintenance #RainySeasonIssues #MunicipalCorporationEfforts #ConstructionSetbacks #DrainageSystemProblems #CityDevelopment #MonsoonStruggles