GO GORAKHPUR: जुलाई की पहली तारीख मानवता की सेवा करने वाले डॉक्टर्स को समर्पित है. शनिवार को शहर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं. डॉक्टरी के पेशे को समर्पित इस दिवस को और खास बनाने का काम किया चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने. एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस-2020 के स्टूडेंट्स ने इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुति दी. इस आयोजन की थीम थी — अ नाइट डेडिकेटेड टू द हीरोज़ इन व्हाइट कोट. आइए, तस्वीरों में देखते हैं-
#DoctorsDay #MedicalProfession #HealthcareHeroes #WhiteCoats #AIIMSGorakhpur #MBBSStudents #MedicalInstitutions #Celebration #Dedication #Gratitude #Inspiration #Medicine #Healthcare #Gorakhpur