लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

गोरखपुर की आज की बड़ी खबरें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विकास विजन, ‘अमृत-2.0’ परियोजना, एम्स में नई तकनीक से इलाज और अपराध जगत की प्रमुख हलचल। जानें हर अपडेट।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से बदल रही गोरखपुर की सूरत: गीडा कॉरिडोर और अमृत-2.0 से कायाकल्प

गोरखपुर: पूर्वांचल के प्रवेश द्वार गोरखपुर का कायाकल्प अब उस मुकाम पर है जहां यह शहर वैश्विक मानकों को चुनौती दे रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप ‘गीडा कॉरिडोर’ से लेकर ‘अमृत-2.0’ तक की परियोजनाएं केवल बुनियादी ढांचे का विस्तार नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की आर्थिक नियति बदलने का माध्यम हैं। विकास की इन योजनाओं में न केवल कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी जा रही है, बल्कि शहरी नियोजन में भी आधुनिक मानकों का समावेश किया जा रहा है। भटहट-बांसस्थान फोरलेन जैसी परियोजनाओं से जहां सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को आयुष विश्वविद्यालय के माध्यम से विश्वस्तरीय चिकित्सा से जोड़ा जा रहा है, वहीं सीवेज प्रबंधन और नगर निगम को कॉलोनियों का हस्तांतरण शहर के भावी विकास की एक सुव्यवस्थित रूपरेखा प्रस्तुत करता है।

महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय हेतु भटहट-बांसस्थान फोरलेन का निर्माण अंतिम चरण में

भटहट: आयुष विश्वविद्यालय तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए 11.60 किलोमीटर लंबे भटहट-बांसस्थान फोरलेन का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 689.35 करोड़ रुपये की इस परियोजना का लोकार्पण मार्च में प्रस्तावित है। इसके पूरा होने से न केवल स्थानीय निवासियों, बल्कि बिहार और नेपाल से आयुर्वेद व योग चिकित्सा के लिए आने वाले मरीजों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

अमृत-2.0 मिशन के अंतर्गत 721.40 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना को यूपी कैबिनेट की मिली मंजूरी

गोरखपुर: नगर के सीवेज प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु कैबिनेट ने जोन-ए-3 के लिए 721.40 करोड़ रुपये की योजना को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना से शहर के 17 वार्डों की लगभग 1.95 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अंतर्गत 43,604 घरों को सीवेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जिससे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के मानकों में व्यापक सुधार होगा।

जीडीए की 16 कॉलोनियां नगर निगम को हस्तांतरित, रखरखाव के लिए 57 करोड़ रुपये का फंड जारी

गोरखपुर: पिछले डेढ़ दशक से लंबित हैंडओवर की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने वसुंधरा एन्क्लेव, लोहिया एन्क्लेव और बुद्ध विहार समेत 16 कॉलोनियों के रखरखाव के लिए नगर निगम के खाते में 57 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। अगले सप्ताह से 10 दिनों के भीतर सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इन क्षेत्रों के हजारों निवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी।

नौसड़-ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य मार्ग पर अवैध यूनीपोल के विरुद्ध नगर निगम की सख्त कार्रवाई

नौसड़: नगर निगम की टीम ने बृहस्पतिवार को नौसड़ से ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग पर अभियान चलाकर दो अवैध यूनीपोल जब्त किए। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने चेतावनी दी है कि बिना पंजीकरण विज्ञापन लगाने वालों पर न केवल जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।

ओडीओपी की तर्ज पर ‘एक जिला एक व्यंजन’ पहल: गोरखपुर मंडल में हेरिटेज फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन

गोरखपुर: ‘एक जिला एक व्यंजन’ (ODOC) को बढ़ावा देने हेतु दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इसके तहत 7 फरवरी को डीडीयू, 9 फरवरी को देवरिया व कुशीनगर और 11 फरवरी को महराजगंज में हेरिटेज फूड फेस्टिवल आयोजित होंगे। इसका उद्देश्य स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों को आधुनिक पैकेजिंग और मार्केटिंग से जोड़कर स्वरोजगार पैदा करना है।

गीडा प्रशासन द्वारा व्यावसायिक भवनों और रेस्टोरेंट के नक्शों की सघन जांच के निर्देश

गीडा: गीडा की सीईओ अनुज मलिक के निर्देश पर क्षेत्र में संचालित होटलों, जिम और रेस्टोरेंट के नक्शों की सघन जांच शुरू की गई है। टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि भवनों का उपयोग स्वीकृत प्रयोजन के अनुसार ही हो रहा है। नियमों की अनदेखी या अवैध गतिविधियों के पाए जाने पर एसीईओ रामप्रकाश ने कड़ी विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

मतदाता सूची पुनरीक्षण: नोटिस वितरण जारी और सुनवाई के नियमों में निर्वाचन आयोग की बड़ी रियायत

गोरखपुर: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अब तक 1.64 लाख मतदाताओं को नोटिस वितरित किए जा चुके हैं, हालांकि सुनवाई केवल 20 प्रतिशत ही पूर्ण हुई है। डीएम दीपक मीणा ने स्पष्ट किया है कि सुनवाई के लिए मतदाता का व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है; वे लिखित रूप से किसी अन्य व्यक्ति को नामित कर सकते हैं। 31 जनवरी और 1 फरवरी को सभी बूथों पर बीएलओ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

मानदेय वृद्धि और पेंशन की मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नगर निगम परिसर में प्रदर्शन

गोरखपुर: आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के लक्ष्मीबाई पार्क में धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने मानदेय वृद्धि, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन और ऑनलाइन कार्यों के अत्यधिक दबाव को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनके परिवारों के भविष्य पर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ, तो आंदोलन और भी व्यापक होगा।

डीडीयू विश्वविद्यालय में यूजीसी के नए नियमों का कड़ा विरोध और सुप्रीम कोर्ट की रोक पर छात्रों का जश्न

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में यूजीसी के विवादित नियम के खिलाफ छात्रों ने मुख्य मार्ग जाम कर पुतला फूंका। हालांकि, शाम को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस नियम पर रोक लगाए जाने के बाद चेतना तिराहे और अंबेडकर चौराहे पर छात्रों व अधिवक्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। छात्र नेता मनीष ओझा ने इसे शैक्षणिक हितों की जीत करार दिया।

एम्स गोरखपुर में आरटीएमएस तकनीक से गंभीर ओसीडी मरीजों का हुआ सफल उपचार

गोरखपुर: एम्स के मनोचिकित्सा विभाग में ‘आरटीएमएस’ (रिपिटिटिव ट्रांसक्रैनियल मैग्नेटिक स्टिमुलेशन) तकनीक से 25 गंभीर ओसीडी मरीजों का सफल इलाज किया गया है। शोध में पाया गया है कि मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं को चुंबकीय तरंगों से उत्तेजित करने वाली यह पद्धति दवाओं की तुलना में अधिक प्रभावशाली है।

कोरोना के बाद युवाओं में हो रही अस्वाभाविक मौतों के कारणों पर एम्स गोरखपुर शुरू करेगा शोध अभियान

गोरखपुर: कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता के अनुसार, एम्स अब कम उम्र के युवाओं में अचानक होने वाली मौतों के कारणों की जांच करेगा। इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मृतकों की मेडिकल हिस्ट्री, कोविड एंटीबॉडी और ब्लड सैंपल्स का परीक्षण किया जाएगा। इस शोध का उद्देश्य यह पता लगाना है कि कोविड के बाद शरीर में आए बदलाव इन मौतों के लिए कितने जिम्मेदार हैं।

डॉ. वाई. सिंह को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रदेश संयुक्त सचिव पद पर मिली जिम्मेदारी

गोरखपुर: आईएमए गोरखपुर के सचिव डॉ. वाई. सिंह को प्रदेश आईएमए का संयुक्त सचिव चुना गया है। पूर्व में ‘सेकेंड बेस्ट सेक्रेटरी’ का पुरस्कार प्राप्त कर चुके डॉ. सिंह के चयन पर स्थानीय चिकित्सा जगत में हर्ष है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल ने उनके समर्पण की सराहना की है।

डेंटल क्लीनिक की लापरवाही से किडनी ट्रांसप्लांट मरीज की हालत गंभीर, कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज

गोरखपुर: जुबली कॉलेज रोड स्थित ओम डेंटल क्लीनिक में उपचार के दौरान डॉ. मुदित गुप्ता पर लापरवाही का आरोप लगा है। किडनी ट्रांसप्लांट मरीज कार्तिकेय मिश्रा के बिना सहमति दो दांत उखाड़ने और गलत दवाएं देने से उनका क्रिएटिनिन लेवल बढ़ गया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन परियोजना हेतु 11 स्टेशनों के निर्माण के लिए 152 करोड़ रुपये स्वीकृत

गोरखपुर: 81.17 किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना को रफ्तार देने हेतु 152 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। पहले चरण में सहजनवा से बांसगांव तक रेल लाइन बिछाने हेतु पिपरौली, खजनी, उनवल और बांसगांव जैसे स्टेशनों का निर्माण 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। पूरी परियोजना की लागत 1320 करोड़ रुपये है।

उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल में इंजीनियरिंग कार्य के कारण गाजीपुर-कटरा समेत कई ट्रेनें जून तक निरस्त

गोरखपुर: जम्मूतवी मंडल में पुलों की मरम्मत और इंजीनियरिंग कार्य के कारण काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस और गाजीपुर सिटी-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण गाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं। यात्रियों को होने वाली असुविधा के मद्देनजर रेलवे ने निरस्तीकरण की अवधि को बढ़ा दिया है।

राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए गोरखपुर की प्रतिभावान खिलाड़ी सिया राय और ट्विंकल का चयन

गोरखपुर: शहर की बैडमिंटन खिलाड़ी सिया राय और ट्विंकल ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के आधार पर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जगह पक्की कर ली है। उनकी इस उपलब्धि पर स्थानीय खेल संघों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

इंटर क्लब क्रिकेट लीग: उत्कर्ष यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत एनएस एकेडमी ने दर्ज की शानदार जीत

गोरखपुर: मंडल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उत्कर्ष यादव के 5 विकेटों के दम पर एनएस एकेडमी ने तमकुहीराज को पराजित किया। दूसरे मुकाबले में स्टार इलेवन ने रजत गुप्ता के 4 विकेटों की मदद से लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 37 रनों से मात दी।

मुगलहा में हैमर बाल फाउंडर कप का शुभारंभ: अव्यवस्थाओं के बीच रात में हुआ ट्रॉफी का अनावरण

मुगलहा: प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित प्रथम हैमर बाल फाउंडर कप-2026 के उद्घाटन में खिलाड़ियों और अतिथियों के देरी से पहुंचने के कारण 3 घंटे का विलंब हुआ। इस प्रतियोगिता में नेपाल, श्रीलंका और भारत के 24 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं।

टीआरएक्स ट्रेडिंग कंपनी द्वारा सुरक्षित मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 5 निदेशकों पर मुकदमा दर्ज

भगत चौराहा: देवरिया बाईपास स्थित टीआरएक्स ट्रेडिंग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों ने मासिक मुनाफे का लालच देकर सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगे और फरार हो गए। रामगढ़ताल पुलिस ने अशोक शर्मा सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की है।

रिटायर्ड लेखपाल के घर हुई डकैती का खुलासा: गैंगस्टर संजय चौहान समेत दो आरोपी गिरफ्तार

जंगल रामगढ़: रजही मौर्या टोला में 5 जनवरी को हुई डकैती में पुलिस को सफलता मिली है। वांछित गैंगस्टर संजय चौहान और संजय विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लूट के जेवर और 42,200 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

बेलघाट में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

उरुवा बाजार: बेलघाट थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी को उसके घर से उठाकर दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित विधिक कार्रवाई की है।

होटल और स्पा सेंटर में किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म: मामले में सातवां आरोपी कुशीनगर से गिरफ्तार

नौसड़: गोरखनाथ क्षेत्र की किशोरी को होटल भूमि पैलेस और अन्य स्पा सेंटरों में बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में मैनेजर के भाई आलोक पंडित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

इंस्टाग्राम रील बनाने के बहाने किशोरी का अपहरण और दुष्कर्म: पुलिस जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

गोरखनाथ: पुलिस जांच में पता चला कि लापता किशोरी इंस्टाग्राम दोस्त के साथ जाने से पहले घर के बाहर रील बना रही थी। आरोपी उसे बेतियाहाता के एक होटल ले गया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।

सिसहनिया दहेज हत्या कांड में सिद्धार्थनगर कोर्ट का बड़ा फैसला: पति और जेठानी को 10-10 साल की जेल

सिद्धार्थनगर: बांसी क्षेत्र के सिसहनिया गांव की सुनीता शर्मा की 2021 में हुई हत्या के मामले में कोर्ट ने पति ओम व्यास और जेठानी सरिता को दोषी पाते हुए 10-10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

देवरिया में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोरखपुर का पशु तस्कर घायल, पिकअप से 7 गोवंश बरामद

देवरिया: कसया बाईपास पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान उरुवा बाजार निवासी तस्कर किशन यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक पिकअप वाहन, गोवंश और अवैध असलहा बरामद हुआ है।

गोला के वी-ट्रेंड्स शोरूम में शर्ट चोरी और कर्मचारियों को धमकी देने के आरोप में 20 पर एफआईआर

चांद चौराहा: गोला थाना क्षेत्र स्थित शोरूम में शर्ट चोरी करने और विरोध पर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्रिंस साहनी, रोहित व राहुल निषाद समेत 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था: गोरखपुर में विभिन्न आपराधिक घटनाओं पर पुलिस की कार्रवाई

गोरखपुर: खजनी क्षेत्र में छेड़खानी और धमकी देने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीपीगंज पुलिस ने दो सप्ताह में तीन लापता व्यक्तियों को बरामद किया है। वहीं, किशोरी को आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में प्रेमी के माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक