लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

गोरखपुर की आज की ताजा खबरें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘गोरखपुर रत्न’ सम्मान, खिचड़ी मेले की सुरक्षा व्यवस्था, एम्स की नई गाइडलाइंस और शहर की अन्य प्रमुख आपराधिक व विकास संबंधी खबरों का पूरा अपडेट।


गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह विभूतियों को ‘गोरखपुर रत्न’ से करेंगे सम्मानित

गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली छह विशिष्ट विभूतियों को ‘गोरखपुर रत्न’ सम्मान से सम्मानित करेंगे। सम्मानित होने वालों में अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम यादव, हैंडबाल खिलाड़ी अनन्या यादव, पर्वतारोही नीतिश सिंह, विज्ञान के क्षेत्र से प्रोफेसर शरद मिश्रा, प्रगतिशील कृषक अविनाश कुमार मौर्य और समाजसेवी आशीष श्रीवास्तव शामिल हैं।

गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सबसे पहले चढ़ाएंगे खिचड़ी

गोरखपुर: मकर संक्रांति के आगमन से पहले ही गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे खिचड़ी मेले की रौनक बढ़ गई है। परंपरा के अनुसार, मकर संक्रांति पर सबसे पहले गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ खिचड़ी चढ़ाएंगे, जिसके बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से खिचड़ी चढ़ाई जाएगी और फिर आम श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे। मेले में झूले और विभिन्न शो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गोरखपुर में तीन हजार जोड़ों ने किया आवेदन

गोरखपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारी चल रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के अनुसार, फरवरी माह में प्रस्तावित इस आयोजन के लिए दिसंबर के अंत तक कुल तीन हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनका वर्तमान में सत्यापन कार्य किया जा रहा है।

गोरखपुर नगर निगम बोर्ड ने पारित किया एक हजार तिरानवे करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट

गोरखपुर: मेयर डॉक्टर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई नगर निगम बोर्ड की सोलहवीं बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1093 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस बजट में शहर के विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सर्वाधिक 749 करोड़ रुपये निर्माण कार्यों के लिए आवंटित किए गए हैं।

माघ मेला प्रयागराज के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से संचालित होंगी साढ़े चार सौ विशेष बसें

गोरखपुर: प्रयागराज में आयोजित माघ मेले के मकर संक्रांति स्नान के लिए परिवहन निगम ने विशेष तैयारी की है। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार, गोरखपुर परिक्षेत्र से कुल 450 बसें चलाई जाएंगी, जिनमें से 350 बसें 13 से 25 जनवरी के बीच श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज के झूसी बस स्टेशन तक पहुंचाएंगी।

गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले की सुरक्षा में तैनात होंगे भारी पुलिस बल, ड्रोन से होगी निगरानी

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीआईजी एस चनप्पा की समीक्षा के बाद 20 सीओ, 78 इंस्पेक्टर और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पूरे परिसर की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी, साथ ही एटीएस और खुफिया एजेंसियां भी सतर्क रहेंगी।

गोरखपुर महोत्सव में शिल्प और पुस्तक मेले में उमड़ी भारी भीड़, लोगों ने की जमकर खरीदारी

गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन शिल्प मेले और विभिन्न प्रदर्शनियों में भारी जनसैलाब उमड़ा। लोगों ने विभिन्न स्टालों पर जमकर खरीदारी की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। हालांकि, पार्किंग दूर होने के कारण कई लोगों को पैदल यात्रा और ई-रिक्शा के बढ़े हुए किराये की समस्या का सामना करना पड़ा।

गोरखपुर महोत्सव पास वितरण को लेकर नगर निगम बोर्ड की बैठक में भाजपा पार्षदों का हंगामा

गोरखपुर: नगर निगम बोर्ड की बैठक में उस समय अप्रिय स्थिति पैदा हो गई जब महोत्सव का पास न मिलने से नाराज भाजपा पार्षदों ने सदन में धरना देकर कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। मेयर और नगर आयुक्त की उपस्थिति में हुए इस हंगामे के दौरान पार्षदों ने जीआईएस आपत्तियों और स्थानीय वार्डों की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया।

खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक में बिहार को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खेसारी दाल पर प्रतिबंध हेतु पत्र लिखने का निर्णय

गोरखपुर: जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में प्रशासन ने मध्य प्रदेश और बिहार में खेसारी दाल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु FSSAI को पत्र लिखने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही गोलघर क्षेत्र में ‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब’ स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि नागरिकों को शुद्ध आहार मिल सके।

गोरखपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का साया, मुंबई और कोलकाता की उड़ानें हुई प्रभावित

गोरखपुर: खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण गोरखपुर एयरपोर्ट पर कई उड़ानें विलंबित हुईं। स्पाइसजेट की मुंबई की फ्लाइट निर्धारित समय से दो घंटे और इंडिगो की कोलकाता फ्लाइट एक घंटे की देरी से संचालित हुई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गोरखपुर महोत्सव में भोजपुरी गायक पवन सिंह की प्रस्तुति पर झूमे दर्शक, सांसद ने काटा केक

गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव की शाम भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के नाम रही, जिन्होंने अपने लोकप्रिय गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने मंच पर पवन सिंह का जन्मदिन केक काटकर मनाया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बन गया।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन शुरू

गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एनएसएस की माता अनुसुइया इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। वैज्ञानिक सलाहकार डॉक्टर जीएन सिंह और कुलपति डॉक्टर सुरिंदर सिंह ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण और अनुशासन की सीख दी।

शिक्षा जगत: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में गोरखपुर की पांच छात्राओं का चयन

गोरखपुर: 69वीं माध्यमिक विद्यालयी राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम में गोरखपुर की अनामिका, आंचल पाल, खुशी, लक्ष्मी और रिया भारती का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 16 से 20 जनवरी तक राजस्थान के सीकर में आयोजित की जाएगी।

एम्स गोरखपुर: सुपर स्पेशलिटी विभागों में अब प्रतिदिन केवल सौ मरीजों का ही होगा इलाज

गोरखपुर: डॉक्टरों की कमी और बढ़ती भीड़ को देखते हुए एम्स प्रशासन ने न्यूरो, नेफ्रो और गैस्ट्रो जैसे सुपर स्पेशलिटी विभागों की ओपीडी में सीधे दिखाने की सुविधा समाप्त कर दी है। कार्यकारी निदेशक डॉक्टर विभा दत्ता ने बताया कि अब इन विभागों में प्रतिदिन केवल 100 मरीजों का ही उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।

एम्स गोरखपुर में जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, अत्याधुनिक इंटीग्रेशन ऑपरेशन थियेटर का हो रहा निर्माण

गोरखपुर: चिकित्सा तकनीक को बढ़ावा देते हुए एम्स गोरखपुर में रोबोटिक सर्जरी के लिए विशेष ऑपरेशन थियेटर तैयार किया जा रहा है। इस सुविधा के शुरू होने से जटिल ऑपरेशनों की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकेगी और देश भर के विशेषज्ञ डॉक्टरों से रियल-टाइम परामर्श लेना संभव होगा।

रेलवे स्टेडियम में सशस्त्र सीमा बल की अंतर-सीमांत क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

गोरखपुर: सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में एसएसबी की अंतर-सीमांत क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन मैच में गुवाहाटी की टीम ने रानीखेत को छह विकेट से हराकर जीत दर्ज की। रानीखेत के 93 रनों के लक्ष्य को गुवाहाटी ने 14 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग में गोरखपुर की नीतू कुमारी ने स्वर्ण पदक जीत दर्ज की

गाजियाबाद: गाजियाबाद में आयोजित राज्यस्तरीय यूथ गेम्स में गोरखपुर की नीतू कुमारी ने वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दयानंद कन्या इंटर कॉलेज की इस छात्रा का चयन अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

गोरखपुर महोत्सव दौड़: वाराणसी के प्रिंस और प्रीति ने जीता प्रथम स्थान, सांसद ने किया पुरस्कृत

गोरखपुर: महोत्सव के अंतर्गत आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में वाराणसी के धावकों का जलवा रहा। पुरुष वर्ग में प्रिंस और महिला वर्ग में प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांसद रवि किशन ने विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

चौरी-चौरा दोहरा हत्याकांड: गाजियाबाद में तीन मुख्य संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट संपन्न

गोरखपुर: पूनम और उनकी बेटी अनुष्का की हत्या के मामले में पुलिस ने संदिग्धों खुशबू, सूरज और सुरेंद्र का पॉलीग्राफ टेस्ट गाजियाबाद में कराया है। बयानों में विरोधाभास के चलते पुलिस अब वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

गगहा क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे थाईलैंड के नागरिक की जांच शुरू

गोरखपुर: गगहा थाना क्षेत्र में एक विदेशी नागरिक द्वारा फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाकर रहने का मामला प्रकाश में आया है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) और पुलिस की टीमें इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं कि उसने ये भारतीय दस्तावेज कैसे हासिल किए।

रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर: एम्स थाना क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू और उसके दो साथियों को दबोच लिया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सोना-चांदी और नकद राशि बरामद की गई है। गिरोह का एक सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

डकैती की पटकथा देवरिया में लिखी गई, जेल में हुई थी आरोपियों की मुलाकात

गोरखपुर: लेखपाल के घर डकैती की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने जेल में रहते हुए इस अपराध की योजना बनाई थी। वारदात को अंजाम देने की पूरी रणनीति देवरिया में एक किराए के कमरे में तैयार की गई थी। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए सैकड़ों कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले।

पिपराइच: सरकारी योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे संदिग्धों को ग्रामीणों ने पकड़ा

गोरखपुर: अतरौलिया गांव में ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए कुछ ऐसे लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जो योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर आधार और पैन कार्ड का विवरण जुटा रहे थे। पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

सहजनवा फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक की मौत और दो घायल

गोरखपुर: गीडा सेक्टर-26 के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक आसिफ अली की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल खलासी और एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महेवा कान्हा उपवन में गोवंशों की मौत का वीडियो वायरल, नगर निगम ने दिए जांच के आदेश

गोरखपुर: सोशल मीडिया पर गोवंशों की मृत्यु का एक वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम प्रशासन ने संज्ञान लिया है। हालांकि अपर नगर आयुक्त ने प्राथमिक तौर पर इसे कान्हा उपवन का होने से इनकार किया है, फिर भी पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है।

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर मोइनाबाद के फॉरेस्ट गार्ड निलंबित

गोरखपुर: फॉरेस्ट चौकी पर एक युवक की पिटाई के मामले में डीएफओ ने सख्त कार्रवाई करते हुए फॉरेस्ट गार्ड विवेक मौर्या को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि लघुशंका को लेकर हुए विवाद में गार्ड ने युवक के साथ मारपीट की थी।

पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पिपराइच पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार

गोरखपुर: मोहम्मद समीर खान की आत्महत्या के मामले में उसकी पत्नी शाहिदा खातून को पुलिस ने जेल भेज दिया है। मृतक की मां ने अपनी बहू पर प्रताड़ना और उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

गुलरिहा के नरायनपुर गांव में युवक ने लगाया फंदा, मौत से परिवार में कोहराम

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक अनिल चौहान का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

जंगल माघी गांव के लापता बुजुर्ग का शव तालाब में मिला, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर: रविवार से लापता 73 वर्षीय रमाशंकर का शव सोमवार को एक तालाब में उतराता हुआ मिला। परिजनों द्वारा अनहोनी की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक