गोरखपुर समाचार: पढ़ें शहर की आज की ताजा खबरें, ठंड से स्कूलों की छुट्टी, बेतिया एस्टेट पैमाइश, 50 लाख कैश के साथ गिरफ्तारी और अपराध जगत की हर अपडेट एक ही जगह पर।
बेतिया एस्टेट की जमीनों पर चला प्रशासन का हंटर, गोरखपुर और कुशीनगर में पैमाइश शुरू
गोरखपुर/कुशीनगर: बेतिया एस्टेट की जमीनों की खोजबीन एक बार फिर तेज हो गई है। अधिकारियों ने गोरखपुर के बेतियाहाता और कुशीनगर के कप्तानगंज में जमीनों की पैमाइश शुरू कर दी है। जांच के दौरान कई प्लॉट पर अवैध कब्जा पाया गया है, जिसके बाद संबंधित मकान मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा।
कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर, बारहवीं तक के सभी स्कूल पांच जनवरी तक बंद
गोरखपुर: प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत जिले के सभी बोर्डों से संबद्ध बारहवीं तक के विद्यालय पांच जनवरी तक बंद रहेंगे।
परीक्षा में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य से होगी चार लाख की वसूली
चौरीचौरा (गोरखपुर): चौरीचौरा स्थित जेबी महाजन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मधुप कुमार से चार लाख उनतीस हजार आठ सौ बत्तीस रुपये की वसूली की जाएगी। उन पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा से एक दिन पहले ही गलत प्रश्न पत्र वितरित कर दिए थे, जिसकी वजह से विश्वविद्यालय को दोबारा पेपर छापने पड़े और आर्थिक नुकसान हुआ।
दवा माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी, सर्विलांस टीम करेगी मंडल भर में छापेमारी
गोरखपुर: ड्रग माफिया के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए एक नई प्रणाली लागू की गई है। गोरखपुर मंडल में दो अतिरिक्त ड्रग इंस्पेक्टरों की तैनाती की जाएगी, जो एक सर्विलांस टीम के रूप में काम करेंगे। यह टीम सहायक आयुक्त औषधि के अधीन होगी और मंडल के किसी भी जिले में बिना पूर्व सूचना के छापेमारी कर सकेगी।
पूर्व सैनिक की मौत के बाद नर्सिंग होम में हंगामा, जांच में बिना पंजीकरण के मिला क्लीनिक
पीपीगंज (गोरखपुर): पीपीगंज स्थित एक क्लीनिक में इलाज के दौरान पचहत्तर वर्षीय पूर्व सैनिक श्यामलाल यादव की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और क्लीनिक में तोड़फोड़ की। पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जांच में क्लीनिक को बिना पंजीकरण के संचालित पाया और नोटिस जारी किया है।
माघ मेले की सुरक्षा पर रेलवे की नजर, गोरखपुर वार रूम से होगी तीन स्टेशनों की लाइव मॉनिटरिंग
गोरखपुर: माघ मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष तैयारी की है। वाराणसी, झूसी और प्रयागराज-रामबाग, इन तीन स्टेशनों की निगरानी सीधे गोरखपुर स्थित मुख्यालय के वार रूम से की जाएगी। इन स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को वार रूम से जोड़ दिया गया है।
माघ मेला श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर, प्रयाग स्टेशन पर सात ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
गोरखपुर: प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बीस फरवरी तक सात ट्रेनों का प्रयाग स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव सुनिश्चित किया गया है ताकि यात्रियों को आने-जाने में आसानी हो।
खराब मौसम ने रोकी उड़ानों की रफ्तार, दिल्ली और कोलकाता से आने वाले विमान हुए लेट
गोरखपुर: खराब मौसम के कारण शुक्रवार को हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली और कोलकाता से गोरखपुर आने वाली कई उड़ानें घंटों की देरी से पहुंचीं। इसका सीधा असर यहां से प्रस्थान करने वाली उड़ानों पर भी पड़ा, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा।
शीतलहर से मिली मामूली राहत लेकिन कोहरा अभी भी बाधा, मौसम विभाग का अलर्ट
गोरखपुर: गोरखपुर में लोगों को शीतलहर से कुछ राहत मिली है, लेकिन मौसम विभाग ने रात में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान इक्कीस डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह दशमलव चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सर्दी के रिकॉर्ड टूटे, कई वर्षों में सबसे ठंडा महीना साबित हुआ यह दिसंबर
गोरखपुर: इस बार का दिसंबर महीना पिछले कई वर्षों में सबसे ठंडा महीना साबित हुआ है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने औसत अधिकतम तापमान बीस दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान नौ दशमलव सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है।
यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, एक सौ तेईस वाहनों का चालान और सोलह लाइसेंस सस्पेंड
गोरखपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट और गलत साइड से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान में कुल एक सौ तेईस वाहनों का चालान काटा गया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सोलह चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।
पचास लाख कैश के साथ दुकानदार गिरफ्तार, हवाला नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका
गोरखपुर: कैंट पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से सिद्धार्थनगर निवासी एक दुकानदार राजीव जायसवाल को पचास लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में वह इतनी बड़ी रकम का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद आयकर विभाग को सूचित किया गया। इस मामले में हवाला नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है और जांच जारी है।
सांप-छिपकली का डर दिखाकर लूटने वाला गैंग पकड़ा गया, छत्तीस महिलाएं और चार पुरुष गिरफ्तार
गोरखपुर: पुलिस ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई में ऑटो लिफ्टर और चेन स्नेचिंग करने वाले दो गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में छत्तीस महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह गोरखपुर समेत कई जिलों में सक्रिय था और विशेष रूप से धार्मिक स्थलों पर यात्रियों को अपना निशाना बनाता था। यह गिरोह यात्रियों को बातों में उलझाकर और नकली सांप-छिपकली दिखाकर डराता था और फिर उनके गहने उतरवा लेता था।
जमीन बैनामे के नाम पर सत्रह लाख की ठगी, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
चौरीचौरा (गोरखपुर): चौरीचौरा थाना क्षेत्र में जमीन बैनामे के नाम पर एक व्यक्ति से सत्रह लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित किशुन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने त्रयंबक नाथ पांडेय, सुरेश चौधरी और विनय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
जमीन बेचने का झांसा देकर चौदह लाख हड़पे, गोरखनाथ निवासी ने दर्ज कराया मुकदमा
गोरखपुर: गोरखनाथ निवासी संजय सिंह ने शशि कपूर नामक व्यक्ति पर जमीन बेचने का झांसा देकर चौदह दशमलव दो चार लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। गुलरिहा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेलौरा चौराहे पर खूनी संघर्ष, मां-बेटे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से जानलेवा हमला
सहजनवां (गोरखपुर): सहजनवां के बेलौरा चौराहे पर हुए एक विवाद के बाद एक दुकानदार और उसके छह सहयोगियों ने रवि और उसकी मां राधिका पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने पति समेत ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
शाहपुर (गोरखपुर): शाहपुर थाना क्षेत्र में उनतीस वर्षीय सुष्मिता सिंह का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला। ससुराल पक्ष जहां इसे आत्महत्या बता रहा है, वहीं मृतका की बहन ने पति शनि राव समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को पीटा, ऑटो चालक और साथियों पर केस दर्ज
गीडा (गोरखपुर): गीडा थाना क्षेत्र में महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने का विरोध करने पर अभिषेक विश्वकर्मा नामक युवक को एक ऑटो चालक और उसके साथियों ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात ऑटो चालक, विशाल विश्वकर्मा, गोलू, सहिल और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
स्कूल की जमीन पैमाइश का ग्रामीणों ने किया विरोध, मिल्कियत के दावे पर रुका काम
पिपराइच (गोरखपुर): पिपराइच के उसका गांव में कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय की जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम को ग्रामीणों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने जमीन को अपनी मिल्कियत बताते हुए हंगामा किया, जिसके बाद पैमाइश का काम रोकना पड़ा।
नशे में धुत युवक ओवरब्रिज की रेलिंग से लटका, पुलिस की तत्परता से बची जान
चौरीचौरा (गोरखपुर): चौरीचौरा क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। करमहा ओवरब्रिज की रेलिंग से लटके भुल्लन नामक युवक को पुलिस ने सुरक्षित बचाया। युवक और उसके दो दोस्त नशे की हालत में थे। पुलिस ने तीनों युवकों का शांतिभंग में चालान किया है।
नौकायन रोड पर रफ्तार का कहर, गलत दिशा से आ रही बाइक कार से टकराई
गोरखपुर: रामगढ़ताल क्षेत्र में नौकायन रोड पर एक सड़क दुर्घटना हुई। गलत दिशा से तेज गति से आ रही एक बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों में से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।