क्राइम

पिपराइच हत्याकांड का पर्दाफाश, सोशल मीडिया स्टेटस बना मौत की वजह, पुलिस ने 4 आरोपितों को दबोचा

क्राइम फॉलोअप

गोरखपुर: जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात का पुलिस ने मंगलवार को सफल खुलासा कर दिया है। पुरानी रंजिश और सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने को लेकर हुए विवाद में 26 दिसंबर को एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में चार मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोशल मीडिया स्टेटस और पुरानी रंजिश बनी कत्ल की मुख्य वजह

पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि इस हत्याकांड की साजिश सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने और पुरानी रंजिश को लेकर रची गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों दयानन्द उर्फ छोटू, ऋतिक रोशन, उदय और दीपक ने आपसी विवाद के चलते वादी के पुत्र को निशाना बनाया और 26 दिसंबर को उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों का जखीरा भी बरामद कर लिया है। इनके पास से 7.65 एमएम की एक अवैध पिस्टल, 315 बोर का एक तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा संख्या 874/25 के तहत सख्त विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वारदात में शामिल एक बाल अपचारी भी पुलिस अभिरक्षा में

इस खूनी खेल में चार बालिग अपराधियों के साथ एक बाल अपचारी (किशोरी) की भी सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर नियमानुसार किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। कोआपरेटिव इंटर कॉलेज परिसर में दिनदहाड़े हुई इस वारदात को अंजाम देकर आरोपितों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी थी।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक