गोरखपुर: मुख्यमंत्री एवं गोरखनाथ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर के बुढ़िया बारी स्थित उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष स्व. सुशील कुमार यादव के पैतृक आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत सुशील यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों से भेंट कर इस दुखद घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया।
खेल जगत और रेलवे में सुशील यादव के योगदान को बताया अपूरणीय क्षति
मुख्यमंत्री ने परिजनों से आत्मीय बातचीत में कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त चीफ टीटीआई सुशील यादव का निधन खेल जगत और समाज के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कबड्डी के विकास में उनके समर्पण को याद करते हुए कहा कि अनुशासन और परिश्रम से खेल की सेवा करने वाला उनका व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
गोरखनाथ मंदिर से पीढ़ियों पुराने आत्मीय संबंधों का मुख्यमंत्री ने किया निर्वहन
दिवंगत सुशील कुमार यादव का परिवार पीढ़ियों से गोरखनाथ मंदिर से जुड़ा रहा है। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ के समय से चले आ रहे इस गहरे जुड़ाव के कारण ही योगी आदित्यनाथ स्वयं शोक संवेदना व्यक्त करने बुढ़िया बारी पहुंचे। मुख्यमंत्री की यह उपस्थिति मंदिर और भक्त परिवार के बीच रिश्तों की प्रगाढ़ता को दर्शाती है।
शोक संतप्त परिवार को राज्य सरकार ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन
श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है और परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।