गोरखपुर: मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की राह रेलवे ने आसान कर दी है। रेल प्रशासन ने मेले के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए 16 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को नकहा जंगल स्टेशन पर एक मिनट का अस्थाई ठहराव (स्टॉपेज) देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
विज्ञापन
13 से 16 जनवरी तक नकहा जंगल स्टेशन पर रहेगा 16 ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच 16 ट्रेनें नकहा जंगल स्टेशन पर एक-एक मिनट के लिए रुकेंगी। इनमें मुख्य रूप से गोरखपुर-ऐशबाग, छपरा-नौतनवां और इज्जतनगर एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। इस व्यवस्था से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले भक्तों को शहर के मुख्य स्टेशन पर होने वाली भीड़ से बड़ी राहत मिलेगी।
दिल्ली-मुंबई समेत लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए जारी हुआ स्पेशल शेड्यूल
नकहा जंगल स्टेशन पर केवल स्थानीय ही नहीं, बल्कि लंबी दूरी की ट्रेनों का भी ठहराव होगा। पनवेल-गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनस और बांद्रा टर्मिनस जैसी प्रीमियम ट्रेनें 13 से 16 जनवरी के बीच अलग-अलग तारीखों पर यहां रुकेंगी। इसके अतिरिक्त दुर्ग-नौतनवां और एलटीटी-गोरखपुर जैसी ट्रेनों को भी इस सूची में शामिल किया गया है ताकि बाहरी राज्यों के यात्री सीधे मंदिर पहुंच सकें।
मगहर स्टेशन पर 22 जनवरी तक रुकेंगी गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
रेलवे ने नकहा जंगल के अतिरिक्त मगहर स्टेशन पर भी विशेष सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। यहां ट्रेन संख्या 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 जनवरी से 22 जनवरी तक एक मिनट के लिए ठहरेगी। यह निर्णय कबीर स्थली की धार्मिक महत्ता और खिचड़ी मेले के व्यापक विस्तार को देखते हुए लिया गया है, जिससे संतकबीरनगर के यात्रियों को सीधा लाभ होगा।


