सिटी सेंटर

गोरखपुर समाचार: 26 दिसंबर की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

गोरखपुर की आज की सभी प्रमुख खबरें एक साथ पढ़ें। जानें मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यों से लेकर, शहर की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और अपराध जगत की हर महत्वपूर्ण हलचल।

विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों से वनटांगिया गांव का कायाकल्प, जंगल तिकोनिया नंबर तीन बना प्रदेश का पहला ‘जल अर्पण गांव’

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से कभी उपेक्षा का दंश झेलने वाला वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन अब विकास की नई मिसाल बन गया है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में 24 घंटे नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित होने के बाद यह गांव उत्तर प्रदेश का पहला और देश का दूसरा ‘जल अर्पण गांव’ बन गया है। मुख्यमंत्री योगी का इस गांव से एक लंबा और भावनात्मक जुड़ाव रहा है; उन्होंने न केवल इस गांव को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाया, बल्कि वे हर साल यहां दीपावली मनाने की अपनी परंपरा को भी निभाते हैं। शुक्रवार, 26 दिसंबर को एक आधिकारिक जल अर्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पाइप्ड जलापूर्ति के संचालन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंप दी जाएगी।

अमवा स्थित पशु जन्म नियंत्रण केंद्र का होगा सुदृढ़ीकरण, नगर निगम खरीदेगा आधुनिक चिकित्सीय उपकरण

गोरखपुर: नगर निगम ने अमवा स्थित एबीसी/एआरवी (पशु जन्म नियंत्रण व एंटी रैबीज वैक्सीनेशन) केंद्र के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत, केंद्र के लिए आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों की खरीद हेतु ई-निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। खरीदे जाने वाले उपकरणों में पोर्टेबल ओटी लाइट, मल्टीपैरामीटर पेशेंट मॉनिटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और एक पोर्टेबल वेटनरी अल्ट्रासाउंड मशीन शामिल हैं। निविदा दस्तावेज 26 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे और जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इन उपकरणों से पशु उपचार सेवाओं को और भी बेहतर और प्रभावी बनाया जा सकेगा।

खानिमपुर अंडरपास में फंसे ट्रक और ट्रेलर, गोरखपुर-खजनी मार्ग पर लगा भीषण जाम

गीडा: बृहस्पतिवार को गोरखपुर-खजनी मार्ग पर स्थित खानिमपुर अंडरपास में एक ट्रक और एक ट्रेलर के एक साथ प्रवेश करने और जगह की कमी के कारण फंस जाने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस घटना के कारण अंडरपास के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि तेनुआ टोल प्लाजा पर टोल बचाने के लिए अक्सर भारी वाहन इस मार्ग का उपयोग करते हैं, जिसके कारण यहां आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती है।

सीजन में पहली बार 8 डिग्री से नीचे गिरा पारा, गोरखपुर में रही मौसम की सबसे सर्द सुबह

गोरखपुर: शहर में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस सीजन में पहली बार, बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरकर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया, जो इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द सुबह रही। हालांकि, दिन में खिली धूप के कारण अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर तक घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

घने कोहरे के कारण रोडवेज बसों की रफ्तार पर लगा अंकुश, सुरक्षा के लिए गति सीमा निर्धारित

गोरखपुर: घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों की गति पर अंकुश लगा दिया है। नए निर्देशों के अनुसार, रात के समय एक्सप्रेसवे पर बसों की अधिकतम गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा और सामान्य सड़कों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है और नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खराब मौसम ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों को किया प्रभावित, मुंबई की एक फ्लाइट रद्द

गोरखपुर: खराब मौसम और घने कोहरे का असर गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन पर भी पड़ा। बृहस्पतिवार को विभिन्न शहरों से आने वाली कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचीं, जबकि मुंबई से आने वाली स्पाइसजेट की एक उड़ान को रद्द कर दिया गया। इंडिगो की मुंबई, कोलकाता और दिल्ली से आने वाली उड़ानें भी 55 मिनट से लेकर सवा घंटे तक की देरी से उतरीं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा करने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में संबंधित एयरलाइन से जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

क्रिसमस पर गिरजाघरों में उमड़ी विश्वासियों की भीड़, विशेष प्रार्थना और कैरल से गूंजा महानगर

गोरखपुर: प्रभु यीशु के जन्मोत्सव क्रिसमस का पर्व बृहस्पतिवार को शहर भर में पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। महानगर के सभी गिरजाघरों में विश्वासियों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। लोगों ने कैंडल जलाकर विश्व शांति की कामना की और कैरल गाकर प्रभु यीशु को याद किया। बिशप लविंग मुरार और फादर जीजो एंटोनी जैसे धार्मिक नेताओं ने प्रेम और शांति का संदेश दिया। गिरजाघरों के बाहर मेले जैसा माहौल रहा, वहीं गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का आनंद लेने वालों की भी भारी भीड़ देखी गई।

मां शाकंभरी वार्षिक महोत्सव में भजनों की प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु, नृत्य-नाटिका रही आकर्षण का केंद्र

गोरखपुर: मां शाकंभरी भक्ति मंडल द्वारा आयोजित वार्षिक मां शाकंभरी महोत्सव में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। सिविल लाइंस स्थित एक निजी क्लब में आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत शोभायात्रा से हुई। कार्यक्रम में भजन गायिका लक्ष्मी जोशी ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा मां शाकंभरी की लीलाओं पर आधारित नृत्य-नाटिका आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। कार्यक्रम में छप्पन भोग और वाराणसी के विद्वानों द्वारा महाआरती का भी आयोजन किया गया।

पाली ब्लॉक के नेवास गांव में मतदाता सूची से 334 लोगों के नाम कटे, ग्रामीण हैरान-परेशान

घघसरा: पंचायत चुनाव के लिए जारी अनंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद पाली ब्लॉक के नेवास गांव में हड़कंप मच गया है। गांव के 334 निवासियों ने पाया कि उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं, जबकि वे सभी गांव में ही रह रहे हैं। हनुमान तिवारी और उषा चौरसिया जैसे प्रभावित ग्रामीणों ने इस पर हैरानी और नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से सूची में संशोधन की मांग की है। वहीं, बीएलओ का कहना है कि उन्होंने सभी फॉर्म सही तरीके से जमा किए थे। सहजनवां के एसडीएम ने कहा है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

पुरातन छात्र ही किसी संस्था के सच्चे ब्रांड एंबेसडर और गुणवत्ता का पैमाना होते हैं: कुलपति प्रो. पूनम टंडन

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा आयोजित छठवें पुरातन छात्र सम्मेलन में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि किसी भी संस्था की गुणवत्ता और पहचान उसके पुरातन छात्रों से होती है; वे ही संस्था के सच्चे ब्रांड एंबेसडर होते हैं। उन्होंने विभाग और छात्रों के बीच मजबूत जुड़ाव की सराहना की। इस अवसर पर पुरातन छात्रों ने विभाग के पुस्तकालय को समृद्ध करने के लिए 70 पुस्तकें भी भेंट कीं।

एमएमएमयूटी और गुरुकृपा संस्थान के बीच अकादमिक एवं सामाजिक सहयोग हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) और गुरुकृपा संस्थान के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू का उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान, सामाजिक उत्तरदायित्व और समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस समझौते को अकादमिक और सामाजिक क्षेत्रों के बीच एक सार्थक सेतु बताया, जो राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को सशक्त करेगा।

ठंड बढ़ते ही जिला अस्पताल में बढ़े टॉन्सिल और गले के संक्रमण के मरीज, विशेषज्ञ ने दी सलाह

गोरखपुर: ठंड बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल में गले से संबंधित समस्याओं वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। टॉन्सिल, गले में खराश, सूजन और चुभन जैसी शिकायतों के साथ रोजाना कई मरीज, विशेषकर बच्चे और युवा, अस्पताल पहुंच रहे हैं। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. डी.के. मौर्य के अनुसार, ठंड में वायरल संक्रमण सक्रिय हो जाता है, जिससे प्रतिदिन लगभग 7-8 मरीज गले की गंभीर समस्याओं के साथ इलाज के लिए आ रहे हैं। उन्होंने लोगों को गुनगुना पानी पीने और ठंडी चीजों से परहेज करने की सलाह दी है।

मकर संक्रांति पर खिचड़ी मेले के लिए रेलवे की तैयारी, नकहा जंगल स्टेशन पर एक मिनट रुकेंगी 16 ट्रेनें

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले प्रसिद्ध खिचड़ी मेले के लिए रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था की है। 13 से 16 जनवरी के बीच, 16 प्रमुख ट्रेनों को नकहा जंगल स्टेशन पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा, जिनमें गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस, दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस और दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी को भी मगहर स्टेशन पर एक मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा।

कोहरे का कहर: दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 17 घंटे से ज्यादा की देरी से गोरखपुर पहुंची, यात्री परेशान

गोरखपुर: घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 17 घंटे से भी अधिक की देरी से गोरखपुर स्टेशन पहुंची। इसके अलावा, गोरखधाम एक्सप्रेस (6 घंटे 45 मिनट) और वैशाली एक्सप्रेस (5 घंटे 44 मिनट) समेत लगभग 15 अन्य ट्रेनें भी घंटों की देरी से चलीं, जिससे यात्री ठंड में ठिठुरने को मजबूर हुए।

आज से ट्रेनों में सफर करना हुआ महंगा, जानें दिल्ली और मुंबई के लिए कितना अतिरिक्त किराया देना होगा

गोरखपुर: शुक्रवार से ट्रेनों में सफर करना महंगा हो गया है, क्योंकि रेलवे ने बढ़े हुए किराए की नई दरें लागू कर दी हैं। नई दरों के अनुसार, स्लीपर क्लास में एक पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण के लिए, गोरखपुर से दिल्ली की यात्रा के लिए अब स्लीपर में लगभग साढ़े आठ रुपये और एसी में लगभग 17 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इसी तरह, गोरखपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को स्लीपर में लगभग 17 रुपये और एसी में लगभग 34 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता: गौतम स्पोर्टिंग और सरदारनगर एफसी ने अपने-अपने मुकाबले जीते

गोरखपुर: सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मैदान पर चल रही गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को गौतम स्पोर्टिंग और सरदारनगर एफसी ने शानदार जीत दर्ज की। पहले मैच में गौतम स्पोर्टिंग ने सेंट जूड्स स्कूल को 4-0 के एकतरफा मुकाबले में हराया, जिसमें शुभम ने दो गोल किए। दूसरे मैच में सरदारनगर एफसी ने खोराबार एफसी को 3-0 से पराजित किया।

इंटर क्लब क्रिकेट लीग: सचिन के शतक से गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी की 190 रनों से विशाल जीत

गोरखपुर: इंटर क्लब क्रिकेट लीग (बी डिवीजन) में गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने एनएस क्रिकेट एकेडमी बी को 190 रनों के विशाल अंतर से मात दी। मैच के हीरो सचिन कुमार रहे, जिन्होंने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं, एक अन्य मुकाबले में केडीसीए ने तमकुहीराज को 135 रनों से हराया।

मुख्यमंत्री कप हैंडबॉल प्रतियोगिता: मेजबान गोरखपुर ने उद्घाटन मैच में अयोध्या को 12-05 से हराया

गोरखपुर: सहजनवां ग्रामीण स्टेडियम में मुख्यमंत्री कप राज्यस्तरीय हैंडबॉल और खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। हैंडबॉल के उद्घाटन मैच में मेजबान गोरखपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अयोध्या को 12-05 के अंतर से पराजित किया। दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अमेठी हॉस्टल को 17-07 से हराया।

अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप: मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल व्हील फैक्टरी को 35-21 से दी मात

गोरखपुर: सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में चल रही 73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैंपियनशिप के दूसरे दिन मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल व्हील फैक्टरी को 35-21 के स्कोर से हराया। इस चैंपियनशिप में अर्जुन पुरस्कार विजेता समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिससे मुकाबलों का स्तर काफी ऊंचा है।

अंडर-13 फुटबॉल प्रतियोगिता: सनातन एफसी ने प्रांजल एफसी को 3-0 से हराकर अगले चक्र में किया प्रवेश

गोरखपुर: महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में प्रकाश नारायण श्रीवास्तव मेमोरियल सिक्स-ए-साइड अंडर-13 और 17 फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। अंडर-13 के पहले नॉकआउट मैच में सनातन एफसी ने प्रांजल एफसी को 3-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। दूसरे मैच में अचीवर्स एफसी ने सहारा एफसी को 2-0 से शिकस्त दी।

कॉस्मेटिक कारोबार में मुनाफे का लालच देकर 95 लाख रुपये की ठगी, सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

गोरखपुर: कॉस्मेटिक उत्पादों के कारोबार में भारी मुनाफे का झांसा देकर एक महिला से 95 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता तृप्ति पांडेय की शिकायत पर शाहपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रगति सिंह और उसके परिवार के सदस्यों समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों द्वारा दिए गए चेक भी बाउंस हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी।

रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर 42.83 लाख की धोखाधड़ी, रेल अधिकारी समेत तीन पर प्राथमिकी

पादरी बाजार (गोरखपुर): रेलवे में ठेका दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 42.83 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित दीपक कुमार सिंह की शिकायत पर शाहपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल में तैनात एक रेल अधिकारी अरुण कुमार सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने पीड़ित को ठेका दिलाने का भरोसा देकर अलग-अलग किस्तों में रुपये लिए और बाद में मुकर गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विशाल हत्याकांड में नया खुलासा: गला दबाने के बाद हत्यारोपियों ने मिट्टी में धंसा दिया था मुंह

गोरखपुर: सहजनवां में हुए विशाल यादव हत्याकांड की जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से पता चला है कि विशाल की गला दबाकर हत्या करने के बाद हत्यारोपियों ने उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए उसका मुंह मिट्टी में धंसा दिया था। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो अन्य संदिग्धों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

घर में घुसकर जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पांच अन्य की कर रही तलाश

गोरखपुर: रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लहसड़ी गांव में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी शनि सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। घटना में पीड़ित मधुवन यादव और उनके नाती पर लाठी-डंडों से हमला किया गया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस पर फायरिंग कर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने वाला पशु तस्कर गिरफ्तार, चार साथी फरार

गोरखपुर: खजनी पुलिस ने एक पशु तस्कर अफरुद्दीन को गिरफ्तार किया है, जो 21 दिसंबर को पुलिस पर फायरिंग करने और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने की घटना में शामिल था। पुलिस ने एक पिकअप भी जब्त की है। हालांकि, आरोपी के चार अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है।

रेलवे ग्रुप-डी भर्ती जालसाजी मामला: आरोपियों के बैंक खातों में जमा 5 लाख से अधिक की रकम जब्त

गोरखपुर: रेलवे ग्रुप-डी भर्ती में धोखाधड़ी के मामले में प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी पूर्व रेलकर्मी चंद्रशेखर आर्य और राम सजीवन के बैंक खातों में जमा 5 लाख 26 हजार रुपये से अधिक की रकम जब्त कर ली गई है। प्रशासन का मानना है कि यह रकम संगठित अपराध से अर्जित की गई थी। इससे पहले आरोपी का मकान भी कुर्क किया जा चुका है।

बेलघाट में पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, घर के पीछे गड्ढे में दफनाया शव

उरुवा बाजार (गोरखपुर): बेलघाट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी 25 वर्षीय पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने शव को घर के पीछे छह फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। घटना का खुलासा चार दिन बाद तब हुआ जब आरोपी के पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पति पर अपनी ही भाभी से अवैध संबंध का आरोप, दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाला

गोरखपुर: बेलीपार क्षेत्र की एक 30 वर्षीय महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पति का अपनी ही भाभी (उसकी जेठानी) के साथ अवैध संबंध है और उसने पांच लाख रुपये के दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खेत से लौट रहे किशोर की गला दबाकर हत्या की कोशिश, आरोपी युवक गिरफ्तार

गोरखपुर: चिलुआताल पुलिस ने एक किशोर की गला दबाकर हत्या की कोशिश करने के आरोपी मिथिलेश उर्फ मिठाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि जब किशोर खेत से घर लौट रहा था, तब आरोपी ने बिना किसी उकसावे के उस पर हमला कर दिया और उसका गला घोंटने की कोशिश की। ग्रामीणों के आने पर आरोपी फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया।

खंती मांगने पर हुआ विवाद, चचेरे भाई ने महिला पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला

जंगल कौड़िया: चिलुआताल थाना क्षेत्र के बेला गांव में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जब एक महिला अपने चचेरे भाई से डेढ़ साल पहले दी गई खंती (एक कृषि उपकरण) वापस मांगने गई, तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि चचेरे भाई ने महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक