शिक्षा

गोरखपुर रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन और परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें

गोरखपुर रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन और परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के जनसंपर्क विभाग ने सत्र 2026-27 के लिए एनई रेलवे गर्ल्स इण्टर कालेज, बौलिया रेलवे कालोनी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक की कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन पत्र वितरण का कार्य आज, 18 दिसम्बर 2025 से प्रारंभ कर दिया गया है।

विज्ञापन

इच्छुक छात्राएं और अभिभावक किसी भी कार्य दिवस में दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे के बीच कॉलेज कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। यह विद्यालय रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों की बेटियों के लिए भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2026 तय की गई है। इसके बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर 06 फरवरी, 2026 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से ही योग्य छात्राओं का चयन नए सत्र के लिए किया जाएगा।

यह विद्यालय सीबीएसई (CBSE) बोर्ड से संबद्ध है और यहाँ की शैक्षणिक व्यवस्था को आधुनिक मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। विद्यालय की सुरक्षा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ग (Classroom) की निगरानी सीसीटीवी (CCTV) कैमरों के माध्यम से की जाती है। इसके अतिरिक्त, छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए यहाँ भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान की आधुनिक प्रयोगशालाएं, एक समृद्ध पुस्तकालय, रीडिंग रूम और ऑडियो-विजुअल शिक्षा की विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं। योग्य शिक्षकों की टीम द्वारा संचालित इस विद्यालय में दाखिले को लेकर अभिभावकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक