सिटी सेंटर

गोरखपुर में 19 से शुरू होगा सपा का ‘SIR विशेष गहन पुनरीक्षण’ प्रशिक्षण शिविर, देखें पूरा शेड्यूल

गोरखपुर समाचार | गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर: जनपद में समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी सांगठनिक चुनौतियों और चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए ‘S.I.R. विशेष गहन पुनरीक्षण’ अभियान का बिगुल फूंक दिया है। पार्टी द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जिले की विभिन्न विधानसभाओं में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना और बूथ स्तर के पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण देना है।

विज्ञापन

पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, इस अभियान की शुरुआत 19 दिसंबर को खजनी सुरक्षित विधानसभा से होगी, जिसका आयोजन ढेबरा बाजार स्थित कृष्णा लॉन में किया जाएगा। इसके बाद सिलसिलेवार ढंग से चिल्लूपार, चौरी-चौरा, सहजनवाँ, पिपराइच, कैम्पियरगंज और बांसगाँव में शिविर आयोजित होंगे।

इस अभियान की खास बात यह है कि चिल्लूपार विधानसभा में 20 दिसंबर को दो अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहला सत्र सुबह 10:30 बजे गोला बाजार के नारायण रिसॉर्ट में होगा, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 01:30 बजे नेशनल पी.जी. कॉलेज, बड़हलगंज के मीटिंग हॉल में आयोजित किया जाएगा।

पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि इन कार्यक्रमों में संबंधित विधानसभाओं के सभी बीएलए (B.L.A.-2), सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, ब्लॉक प्रभारी और नगर व विधानसभा कमेटियों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके साथ ही जिले और प्रदेश स्तर से नियुक्त किए गए प्रभारियों को भी कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक