गोरखपुर समाचारों की आज की प्रमुख सुर्खियां: सांसद रवि किशन को मिली धमकी, भाई ने बहन की हत्या की, 107 करोड़ का नाला निर्माण, सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मंडल अव्वल, और मौसम के बदलते मिजाज की हर खबर जानें।
सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी: आरोपी ने खुद को खेसारी लाल का समर्थक बताया
रामगढ़ताल थाने: गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले आरोपी, अजय कुमार यादव, ने खुद को अभिनेता खेसारी लाल यादव का समर्थक बताया है और वह बिहार के आरा जिले का रहने वाला है। उसने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि रवि किशन एक विशेष जाति पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए वह उन्हें गोली मार देगा। आरोपी ने यह भी कहा कि जब सांसद चार दिन बाद बिहार आएंगे तो वह उन्हें जान से मार देगा। शिवम द्विवेदी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर मामले की जांच कर रही है।
हिंदी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान पद्मश्री प्रोफेसर रामदरश मिश्र का 101 वर्ष की आयु में निधन
नई दिल्ली: हिंदी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान, कवि और उपन्यासकार पद्मश्री प्रोफेसर रामदरश मिश्र का एक सौ एक वर्ष की आयु में निधन हो गया। गोरखपुर के डुमरी गांव में जन्मे प्रोफेसर मिश्र ने अपने लंबे साहित्यिक जीवन में एक सौ पचास से अधिक पुस्तकें लिखीं। उन्हें उनकी कृतियों के लिए पद्मश्री, सरस्वती सम्मान, साहित्य अकादमी पुरस्कार और व्यास सम्मान जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उनके प्रमुख उपन्यासों में ‘पानी के प्राचीर’ और ‘जल टूटता हुआ’ शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे साहित्य जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है।
10% मासिक मुनाफे का लालच देकर करोड़ों की ठगी, कंपनी के छह निदेशक दफ्तर बंद कर फरार
शाहपुर थाने: ट्रेड आस्था इंफ्रा प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के छह निदेशकों ने निवेशकों को शेयर ट्रेडिंग, गोल्ड और रियल एस्टेट में दस प्रतिशत मासिक मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। जब निवेशकों ने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपी दफ्तर बंद कर फरार हो गए। ठगी के शिकार हुए बारह निवेशकों ने कंपनी के सीएमडी विश्वजीत श्रीवास्तव समेत छह निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के बैंक खातों और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
जलभराव से मिलेगी निजात: 107 करोड़ की लागत से बनेगा 12 किमी लंबा RCC नाला
गोरखपुर/गुलरिहा क्षेत्र: जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम एक सौ सात करोड़ रुपये की लागत से बारह दशमलव तीन छह किलोमीटर लंबा आरसीसी नाला बनाने जा रहा है। यह नाला गुलरिहा थाने से शुरू होकर चिलुआताल तक जाएगा। इस परियोजना से क्षेत्र के तीन वार्डों की लगभग चालीस हजार की आबादी को बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव से स्थायी राहत मिलेगी। यह निर्माण कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अर्बन फ्लड कंट्रोल एवं स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
गोड़धोइया नाला खोदाई के चलते आदित्यपुरी कॉलोनी में 3 मकान भरभराकर गिरे
शाहपुर: गोड़धोइया नाला निर्माण के लिए हो रही खोदाई के कारण आदित्यपुरी कॉलोनी में तीन मकान भरभराकर गिर गए। इन मकानों में लगभग दस दिन पहले दरारें आ गई थीं, जिसके बाद परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। इस घटना से पीड़ित परिवारों का सारा सामान मलबे में दब गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ। कार्यदायी संस्था का कहना है कि मकान रेड जोन में होने के कारण निगरानी में गिराए गए हैं और प्रभावित परिवारों को कुल पचास दशमलव दो चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है।
‘नया गोरखपुर’ योजना के लिए 3 और गांवों में अनिवार्य भूमि अधिग्रहण, किसान मुआवजे से नाखुश
गोरखपुर विकास प्राधिकरण: जीडीए की महत्वाकांक्षी ‘नया गोरखपुर’ योजना के तहत अब बालापार, रहमतनगर और मानीराम गांवों में लगभग चार सौ एकड़ जमीन का अनिवार्य अधिग्रहण किया जाएगा। कुसम्ही क्षेत्र के तीन गांवों में यह प्रक्रिया पहले से ही अंतिम चरण में है। हालांकि, किसान पुराने सर्किल रेट पर दिए जा रहे मुआवजे को लेकर आपत्ति जता रहे हैं और उनका कहना है कि उनकी जमीनों की वास्तविक कीमत कहीं अधिक है, जिसके कारण वे अपनी जमीनें देने को तैयार नहीं हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे डीडीयू राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय: आज से नौ दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा आयोजित इस महोत्सव में सौ से अधिक प्रकाशकों के दो सौ से अधिक स्टॉल लगेंगे। इस दौरान साहित्यिक चर्चाएं, कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव में सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
जमीन बेचने के नाम पर व्यापारी से 33 लाख रुपये की ठगी, पिता-पुत्र समेत 3 पर केस दर्ज
चौरीचौरा थाना क्षेत्र: जमीन बेचने के नाम पर एक व्यापारी से तैंतीस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। चौरीचौरा के व्यापारी विजय कुमार जायसवाल से प्रशांत उर्फ गोल्डेन जायसवाल और उसके सहयोगी रामवृक्ष ने चकदेइया में जमीन दिखाने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के नाम पर कुल चौवालीस लाख रुपये ठग लिए। जब व्यापारी ने दस्तावेजों की जांच कराई तो वे फर्जी पाए गए। रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने केवल ग्यारह लाख रुपये लौटाए और शेष तैंतीस लाख रुपये देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल नेटवर्क ब्लॉक कर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 1.82 लाख रुपये
गोला थाना क्षेत्र: साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति का मोबाइल नेटवर्क ब्लॉक कर उसके दो बैंक खातों से कुल एक लाख बयासी हजार छह सौ इकहत्तर रुपये निकाल लिए। पीड़ित राकेश कुमार मिश्र के अनुसार, बाईस सितंबर को अचानक उनका मोबाइल नेटवर्क गायब हो गया और इसके बाद उनके खातों से पैसे कटने के संदेश आने लगे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डेरवा उपकेंद्र से कॉपर तार चोरी: बिजली निगम के कर्मचारियों की संलिप्तता का संदेह, कटेगा मानदेय
बड़हलगंज थाना क्षेत्र: डेरवा विद्युत उपकेंद्र में बीस अक्टूबर को एक मशीन से कॉपर तार चोरी होने के मामले में बिजली निगम के ही कर्मचारियों पर सवाल उठ रहे हैं। अधिकारियों ने जांच में पाया कि उपकेंद्र के तीन निविदा कर्मियों ने बारह हजार रुपये से अधिक कीमत का कॉपर चुराया है। इस घटना के बाद एसडीओ ने चोरी हुए तार की कीमत संबंधित कर्मचारियों के मानदेय से काटने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने जेई को तीनों कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है, हालांकि पुलिस ने अब तक कोई तहरीर मिलने से इनकार किया है।
मंदिर में शादी के बाद प्रेमी युगल ने जहर खाकर काटी कलाई की नस, युवक की हालत नाजुक
गुलरिहा थाना क्षेत्र: एक प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी करने के बाद जहर खाकर और अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। प्रेमिका दसवीं कक्षा की छात्रा है, जबकि प्रेमी उसी विद्यालय में बस चालक है। बताया जा रहा है कि युवक की शादी कहीं और तय हो जाने से दोनों आहत थे। परिजनों को दोनों गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर अचेत अवस्था में मिले, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
पूर्वोत्तर रेलवे को 16 नई परियोजनाओं के सर्वेक्षण की मंजूरी मिली, चौथी लाइन और बाईपास निर्माण शामिल
गोरखपुर: रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे को एक साथ सोलह नई परियोजनाओं के सर्वेक्षण के लिए मंजूरी दे दी है और इसके लिए बारह करोड़ रुपये भी जारी किए हैं। इन परियोजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण मनकापुर-डोमिनगढ़-कुसम्ही-कोपा तक एक सौ इक्कीस किलोमीटर लंबी चौथी लाइन और सरदारनगर से खजनी तक बाईपास लाइन का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं से ट्रेनों का दबाव कम होगा और परिचालन सुगम बनेगा।
DDU में सत्र 2026-27 से दृश्य और मंच कला को पेशेवर पाठ्यक्रम के रूप में किया जाएगा शुरू
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय: सत्र दो हजार छब्बीस-सत्ताईस से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स और बैचलर ऑफ म्यूजिक आर्ट्स को नियमित पेशेवर पाठ्यक्रम के रूप में शुरू किया जाएगा। अब तक ये विषय बीए और एमए पाठ्यक्रम का हिस्सा थे, जिससे छात्रों को पेशेवर डिग्री नहीं मिल पाती थी। इस बदलाव से छात्रों को मान्यता प्राप्त डिग्री मिलेगी और उन्हें पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। यह लगभग पच्चीस वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किया जाने वाला पहला नियमित पाठ्यक्रम होगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रोडवेज की 46 बसों में लगेंगे पैनिक बटन
सिद्धार्थनगर डिपो: यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रोडवेज की बसों में पैनिक बटन की सुविधा शुरू की जा रही है। सिद्धार्थनगर डिपो की छियालीस बसों में यह सिस्टम लगाया जाएगा, जो यूपी-मार्गदर्शी ऐप के माध्यम से काम करेगा। इस बटन को दबाने पर सीधा कंट्रोल रूम में संदेश जाएगा, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद मिल सकेगी। इस सुविधा से विशेषकर अकेले सफर करने वाली महिलाओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी। यह सुविधा अगले दो माह के भीतर शुरू होने की उम्मीद है।
अरब सागर से आई पुरवा हवा ने बिगाड़ा गोरखपुर का मौसम, 17.2 MM भारी बारिश दर्ज
गोरखपुर: चक्रवाती तूफान मोंथा के बाद अरब सागर से आई पुरवा हवा के कारण गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों का मौसम बिगड़ गया है। पिछले चौबीस घंटों में लगभग सत्रह दशमलव दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब सात डिग्री सेल्सियस कम होकर चौबीस दशमलव दो डिग्री पर आ गया। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह के अनुसार, शनिवार से बादल छंटने की संभावना है, लेकिन तीन नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आएगी।
मौसम में अचानक बदलाव से डेंगू से ठीक हुए मरीजों को दोबारा हुआ बुखार, निमोनिया के मामले बढ़े
गोरखपुर: पिछले तीन दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव ने हाल ही में डेंगू से स्वस्थ हुए मरीजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तापमान में दस से बारह डिग्री की गिरावट और हवा में नमी बढ़ने के कारण वायरल संक्रमण फैल रहा है, जिससे डेंगू से उबर चुके लोगों को दोबारा बुखार, गले में संक्रमण और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि ऐसे मौसम में विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के कारण वायरस आसानी से हमला कर सकता है। बाल रोग संस्थान में निमोनिया के पंद्रह नए मामले भी सामने आए हैं।
बेमौसम बारिश से महेवा मंडी का 500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित
गोरखपुर: पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने महेवा मंडी के व्यापार पर भारी असर डाला है। बारिश के कारण मंडी में माल की आवक कम हो गई और स्थानीय व आसपास के व्यापारी भी खरीदारी के लिए नहीं पहुंच पाए। व्यापारियों के अनुसार, इन दो दिनों में लगभग पांच सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। इसके अलावा, मंडी परिसर में कीचड़ और गंदगी से भी अव्यवस्था फैल गई है।
सूर्यकुंड धाम पोखरे में गंदगी और ऑक्सीजन की कमी से मरीं सैकड़ों मछलियां
सूर्यकुंड धाम: पोखरे में एक बार फिर सैकड़ों मछलियां मृत पाई गईं। मत्स्य विभाग के अनुसार, पोखरे में अत्यधिक गंदगी, छठ पूजा के दौरान फैले तेल और पिछले तीन दिन से धूप न निकलने के कारण पानी में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया रुक गई, जिससे ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई। सूचना मिलने पर नगर निगम ने पंपिंग सेट लगाकर दूषित पानी को निकालकर स्वच्छ पानी भरने का कार्य शुरू किया है।
सीएम हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में गोरखपुर मंडल प्रथम, जिला रहा 5वें स्थान पर
गोरखपुर: सितंबर माह की सीएम हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में गोरखपुर मंडल ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि गोरखपुर जिला पांचवें स्थान पर रहा है। यह रैंकिंग स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और गुणवत्तापूर्ण रिपोर्टिंग के आधार पर हर महीने जारी की जाती है। यह मूल्यांकन प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण और टीबी नोटिफिकेशन दर जैसे पंद्रह प्रमुख स्वास्थ्य संकेतकों के आधार पर किया जाता है।
अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने घुमंतू जातियों के लिए नया आयोग बनाने की घोषणा की
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने घोषणा की है कि प्रदेश सरकार घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए एक आयोग का गठन करेगी। उन्होंने यह बात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने यह भी बताया कि इकतीस अक्टूबर से छह दिसंबर तक जागरूकता रैलियां और पदयात्राएं निकालकर सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
मत्स्यपालकों के कल्याण हेतु योजनाओं की समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के दिए निर्देश
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड के सभापति वीरू साहनी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में मत्स्यपालकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के तीव्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। सभापति ने निष्क्रिय मत्स्यजीवी सहकारी समितियों को नोटिस देने और सभी मत्स्यपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के भी निर्देश दिए।
पूर्वोत्तर रेलवे ने वॉकथॉन और शपथ ग्रहण के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
गोरखपुर: सतर्कता जागरूकता सप्ताह और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। महाप्रबंधक उदय बोरवणकर की उपस्थिति में रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता और सत्यनिष्ठा की शपथ ली। इसके बाद सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम से एक वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसका उद्देश्य एकता और अखंडता का संदेश देना था।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए पत्रकारों और पुलिस अधिकारियों ने निकाला कैंडल मार्च
गोरखपुर: यातायात माह की पूर्व संध्या पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च में पत्रकारों, समाजसेवियों और पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है। मार्च शास्त्री चौक से शुरू होकर महात्मा गांधी प्रतिमा तक पहुंचा, जहां सभी ने यातायात नियमों के पालन की शपथ ली।
सरदार पटेल जयंती पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ में दीपक और अनन्या बने विजेता
गोरखपुर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर खेल विभाग द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ में दीपक कुमार और अनन्या ने क्रमशः बालक और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह दौड़ काली मंदिर स्थित पटेल तिराहे से शुरू होकर विभिन्न चौकों से होते हुए वापस पटेल चौक पर समाप्त हुई। विजेताओं को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत और मेयर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया।
आज देवोत्थान एकादशी: तुलसी विवाह के साथ शुरू होंगे मांगलिक कार्य, चार महत्वपूर्ण योग
गोरखपुर: आज देवोत्थान एकादशी धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसके साथ ही चतुर्मास का समापन होगा और मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। इस दिन चार महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं, जिससे पूजन और दान का अक्षय फल प्राप्त होगा। श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान विष्णु की आराधना करेंगे और भगवान शालिग्राम से माता तुलसी का विवाह संपन्न कराया जाएगा। हालांकि, ग्रहों की स्थिति के कारण इस वर्ष देवउठनी एकादशी पर विवाह का मुहूर्त नहीं है, लेकिन अठारह नवंबर से सहालग शुरू हो जाएगा। कान्हा सेवा संस्थान द्वारा इस अवसर पर भव्य तुलसी विवाह और दो निर्धन कन्याओं का विवाह भी आयोजित किया जाएगा।
गर्व फाउंडेशन के कार्यक्रम में अभिनेत्रियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 लोगों को किया सम्मानित
गोलघर: गर्व फाउंडेशन और मल्लिका-ए-अवध द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में अभिनेत्री नवीना बोले और रश्मि गुप्ता ने कला, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लगभग इक्कीस लोगों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम एक निजी होटल में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य सराहनीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर अभिनेत्रियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने और मेकअप कलाकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया गया।
गोरखपुर करेगा 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी, 800 से अधिक पहलवान लेंगे भाग
गोरखपुर: उनहत्तरवीं माध्यमिक विद्यालयीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी गोरखपुर को मिली है। इस प्रतियोगिता का आयोजन तीस नवंबर से चार दिसंबर तक वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में किया जाएगा। इसमें देश के अट्ठाईस राज्यों और बारह यूनिटों से लगभग आठ सौ से अधिक पहलवान अंडर-सत्रह और उन्नीस बालक वर्ग की ग्रीको रोमन शैली में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन कर दिया गया है।
गोरखपुर फुटबॉल लीग: विकास कुमार के दो गोल से केपीएस खोराबार ने ब्लू सफायर को 2-1 से हराया
सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय: खेल मैदान पर आयोजित गोरखपुर फुटबॉल लीग में केपीएस खोराबार ने ब्लू सफायर फुटबॉल क्लब को दो-एक के स्कोर से पराजित कर दिया। मैच के तीसरे मिनट में ब्लू सफायर के विकास ने अपनी टीम के लिए पहला गोल कर बढ़त दिलाई, लेकिन केपीएस के विकास कुमार ने अठारहवें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में भी विकास कुमार ने एक और निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
हज यात्रियों को राहत: हज 2025 के लिए दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर तक बढ़ी
हज समिति ऑफ इंडिया: हज दो हजार पच्चीस के लिए चयनित यात्रियों को राहत देते हुए दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि इकतीस अक्टूबर से बढ़ाकर सात नवंबर कर दी है। जिन यात्रियों ने अब तक कुल दो लाख सतहत्तर हजार तीन सौ रुपये की पूरी राशि जमा नहीं की है, वे अब बढ़ी हुई समयसीमा के भीतर भुगतान कर सकते हैं। भुगतान ऑनलाइन या बैंक की शाखा में पे-इन-स्लिप के माध्यम से किया जा सकता है।
त्योहारों के बाद दिल्ली-मुंबई की ट्रेनों में भारी भीड़, गोरखधाम-वैशाली में चढ़ने के लिए हुई धक्का-मुक्की
गोरखपुर जंक्शन: दिवाली और छठ के बाद वापसी करने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को गोरखधाम और वैशाली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई, जिसके कारण सौ से अधिक यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में रेल प्रशासन ने एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाकर छूटे हुए यात्रियों को रवाना किया।
गोरखपुर शहर के आज के प्रमुख कार्यक्रम
गोरखपुर: कला आचार्य: राज्य ललित कला अकादमी द्वारा, महिला पीजी कॉलेज, दीवान बाजार, दोपहर दो बजे से। सेमिनार: रेलवे द्वारा सतर्कता सेमिनार, यांत्रिक कारखाना, शाम चार बजे से। वर्षी महोत्सव: सिंधी समाज द्वारा, अमर शहीद संत कंवर राम साहिब वर्षी महोत्सव, जटाशंकर, रात आठ बजे से। अखंड पाठ: गुरुकृपा संस्थान द्वारा रामचरितमानस अखंड पाठ, माया भवन, दोपहर एक बजे से। कार्यक्रम: एम्स में एजीपीयूसीओएन: दो हजार पच्चीस का कार्यक्रम, सुबह ग्यारह बजे से। तुलसी विवाह: कान्हा सेवा संस्थान द्वारा, हजारीपुर, शाम चार बजे से। दीपोत्सव: देवउठनी एकादशी पर दीपोत्सव, राप्ती तट के गुरु गोरक्षनाथ घाट, शाम पांच बजे से। भजन: एकादशी पर श्याम सलोना महोत्सव, काली बाड़ी मंदिर, शाम सात बजे से।

