डीडीयू समाचार

DDUGU: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ के 1600 छात्रों को करेंगे प्रमाण पत्र वितरित

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) में सैमसंग इनोवेशन कैंपस (Samsung Innovation Campus – SIC) 2025 का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आगामी 1 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे और अपने कर-कमलों से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। यह भव्य कार्यक्रम योगी बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह, गोरखपुर में दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक संपन्न होगा। इस अवसर पर सैमसंग इंडिया और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ESSCI) के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

विज्ञापन

1600 से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगा अत्याधुनिक तकनीकों का प्रमाण पत्र

इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह में विश्वविद्यालय के 1600 से अधिक ऐसे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने सैमसंग इनोवेशन कैंपस के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया है। इन छात्रों को भविष्य की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence – AI), बिग डेटा (Big Data), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और कोडिंग व प्रोग्रामिंग में प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पूर्वांचल क्षेत्र के युवाओं को उद्योग-आधारित और व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसरों को बढ़ाना और उन्हें डिजिटल अर्थव्यवस्था के अनुरूप कुशल बनाना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ESSCI) के सहयोग से और स्वदेश (Social Welfare and Development for Empowered Society) संस्था द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित किया जा रहा है।

डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम

डीडीयूजीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस पहल को विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि “सैमसंग इनोवेशन कैंपस जैसी पहलें विश्वविद्यालय के ‘स्किल टू एम्प्लॉयमेंट’ मिशन को एक नई गति प्रदान करती हैं। इसका सीधा लाभ न केवल हमारे विद्यार्थियों को मिलेगा, बल्कि यह पूरे क्षेत्र की युवा पीढ़ी के लिए फायदेमंद साबित होगा।” उन्होंने इस कदम को गोरखपुर और पूर्वांचल के लिए डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक ‘ऐतिहासिक कदम’ भी बताया।

राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव में कला प्रतियोगिताओं का आयोजन

एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में “राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट” भारत द्वारा दिनांक 1 से 9 नवंबर 2025 तक “राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान विभिन्न कला प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इनमें चित्रकला, मूर्तिकला, पोस्टर मेकिंग/इलस्ट्रेशन, फोटोग्राफी और रंगोली प्रतियोगिताएं शामिल हैं। चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ (12-17 वर्ष), युवा (18-30 वर्ष) और वरिष्ठ वर्ग (30 से ऊपर सभी) के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।

कला प्रतियोगिताओं की तिथि और वर्ग

तरंग की निदेशक प्रोफेसर ऊषा सिंह ने प्रतियोगिताओं से सम्बंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि मूर्तिकला, पोस्टर मेकिंग, रंगोली और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में केवल कनिष्ठ और युवा वर्ग के प्रतिभागी ही प्रतिभाग कर सकते हैं। पोस्टर, रंगोली और क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को तथा चित्रकला और फोटोग्राफी प्रतियोगिता दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को गोरखपुर विश्वविद्यालय के महायोगी गुरु गोरखनाथ शोधपीठ, हरिओम में आयोजित होगी। आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों को रंग, पेपर, कैनवस और मिट्टी जैसी बुनियादी सामग्री प्रदान की जाएगी, जबकि प्रतियोगिता से संबंधित अन्य सामग्री उन्हें स्वयं लानी होगी। सभी प्रतिभागियों के लिए आई कार्ड और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक