सिटी सेंटर

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर सिटी न्यूज़

‘पंच परिवर्तन’ विकसित भारत की आधारशिला: मुख्यमंत्री योगी

  • गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर ‘पंच परिवर्तन’ को विकसित भारत की आधारशिला बताया। उन्होंने सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी से आत्मनिर्भरता और नागरिक कर्तव्य को पांच प्रमुख परिवर्तनों में शामिल किया और कहा कि विकसित राष्ट्र के लिए समाज को सरकार से आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा।

दीपावली की रात गोरखपुर में 8 जगह भीषण अग्निकांड, लाखों की संपत्ति स्वाहा

  • गोरखपुर: दीपावली की रात शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आठ से अधिक स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। गगहा के गजपुर बाजार में पचास लाख और चौरीचौरा में लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इन घटनाओं में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में की गोवर्धन पूजा, गौ-संरक्षण योजनाओं पर जोर

  • गोरखनाथ मंदिर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गोवर्धन पूजा और गौ-सेवा की। उन्होंने गुड़ और केला खिलाकर गोवंश का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की गौ-संरक्षण योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें सोलह लाख गौवंश के लिए सरकारी सब्सिडी, निराश्रित गोशाला योजना, सहभागिता योजना, और कुपोषित परिवारों को गाय उपलब्ध कराना शामिल है।

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 14 विशेष ट्रेनें संचालित

  • रेलवे: छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तेईस अक्टूबर को चौदह पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से नौ ट्रेनें गोरखपुर से होकर गुजरेंगी, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

कुशीनगर में सड़क हादसे में झांकी सजाने जा रहे युवक की मृत्यु

  • कुशीनगर: कुशीनगर के पास हुए सड़क हादसे में शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी तेईस वर्षीय सूरज चौहान की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वह अपने घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।

PM और CM पर आपत्तिजनक पोस्ट: मोहम्मद सागिर गिरफ्तार

  • गुलरिहा थाना क्षेत्र: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक संपादित तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में मोहम्मद सागिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर-पुरी धाम के लिए नई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी

  • रेलवे: गोमती नगर से पुरी धाम तक वाया अयोध्या, गोरखपुर और पटना एक नई साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को सभी रेलवे जोनों से सहमति मिल गई है। इस ट्रेन के शुरू होने से धार्मिक स्थलों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

पुलिस पर फायरिंग का आरोपी पशु तस्कर रणविजय यादव गिरफ्तार

  • बेलघाट: बेलघाट पुलिस ने इक्कीस सितंबर को पुलिस टीम पर फायरिंग करने के आरोपी पशु तस्कर रणविजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वह गोला थाने का गैंगस्टर है और उसके खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज हैं।

फर्जी अंकपत्र से नौकरी: बर्खास्त शिक्षिका पर धोखाधड़ी का मुकदमा

  • बेसिक शिक्षा विभाग: फर्जी अंकपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाली बर्खास्त शिक्षिका प्रीति जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने डीडीयू और सेंट एंड्रयूज कॉलेज के अभिलेखों में छेड़छाड़ कर अंक बढ़वाए थे।

छात्रा को ब्लैकमेल और एसिड फेंकने की धमकी देने पर युवक पर केस

  • चिलुआताल थाना क्षेत्र: एक जीएनएम छात्रा को ब्लैकमेल करने के आरोप में आकाश जायसवाल नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर शादी के लिए दबाव बनाते हुए एसिड फेंकने की धमकी दी थी।

छठ महापर्व 25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ होगा शुरू

  • गोरखपुर: सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पच्चीस अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा, जिसका समापन अट्ठाईस अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर होगा।

चाइनीज मांझे से साइकिल सवार का गला कटा, हालत गंभीर

  • शाहपुर थाना क्षेत्र: साइकिल से जा रहे पैंतालीस वर्षीय महेंद्र निषाद का गला चाइनीज मांझे से बुरी तरह कट गया, जिससे उनकी हालत गंभीर है। प्रतिबंध के बावजूद जानलेवा मांझे की बिक्री पर सवाल।

नगर निगम के गार्ड से मारपीट करने वाला ठेकेदार ब्लैकलिस्ट

  • नगर निगम: महेवा स्थित नगर निगम स्टोर से बिना अनुमति के ईंट ले जाने से रोकने पर गार्ड उमेश कुमार यादव के साथ मारपीट करने वाले ठेकेदार दानपाल सिंह को नगर निगम प्रशासन ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

भाई की डांट से नाराज युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

  • पीपीगंज थाना क्षेत्र: अट्ठाईस वर्षीय मुकेश कुमार का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। परिजनों के अनुसार, वह अपने भाई की डांट से नाराज होकर घर से निकला था। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बताया है।

दीपावली पर आतिशबाजी से 38 लोग झुलसे, 8 की हालत गंभीर

  • जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज: दीपावली की रात आतिशबाजी के कारण आग से झुलसे अड़तीस लोग जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मूर्ति विसर्जन के दौरान छेड़खानी की अफवाह पर मारपीट, 5 घायल

  • खजनी क्षेत्र: तालनवर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान छेड़खानी की अफवाह पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण में 2 डॉक्टर समेत 5 कर्मी अनुपस्थित

  • चौरीचौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश झा ने चौरीचौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जिसमें दो चिकित्सकों सहित पांच स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

चंपा देवी पार्क से गोरक्ष एन्क्लेव तक बनेगी 1500 मीटर की फोरलेन सड़क

  • गोरखपुर विकास प्राधिकरण: गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने चंपा देवी पार्क से गोरक्ष एन्क्लेव तक एक आधुनिक फोरलेन सड़क बनाने की परियोजना शुरू की है। इस पंद्रह सौ मीटर लंबी सड़क से इंदिरानगर और रामगढ़ताल क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती के परिवार पर जानलेवा हमला

  • गीडा थाना क्षेत्र: एक युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़िता की दादी, चाचा और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।

विज्ञापन

गोरखपुर में 500 से अधिक लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन

  • गोरखपुर: बुधवार देर रात तक पांच सौ से अधिक मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिले में कुल तीन हजार तीन सौ तेरह प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं।

छठ वेदी के लिए राप्ती नदी किनारे जमीन घेरने की होड़

  • राप्ती नदी: छठ महापर्व से पहले राप्ती नदी के किनारे एकला बांध के पास पूजा वेदी बनाने के लिए लोगों में जमीन घेरने की होड़ लगी हुई है।

नगर निगम खरीदेगा 12 लाख का आधुनिक शव वाहन, सेवा होगी निशुल्क

  • नगर निगम: गोरखपुर नगर निगम नागरिकों की सुविधा के लिए बारह लाख रुपये की लागत से डीप फ्रीजर युक्त एक आधुनिक शव वाहन खरीदेगा, जो निशुल्क उपलब्ध होगा।

शहर के 4 प्रमुख स्थानों पर बनेंगे आधुनिक बस शेल्टर

  • नगर निगम: नगर निगम ने शहर के चार प्रमुख स्थानों—गोरखनाथ रोड, यातायात तिराहा, कार्मल स्कूल मोड़ और रेल म्यूजियम के सामने—आधुनिक यात्री बस शेल्टर बनाने की योजना को मंजूरी दी है।

‘राजनीतिक इस्लाम’ आस्था पर सबसे बड़ा कुठाराघात: मुख्यमंत्री योगी

  • गोरखपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘राजनीतिक इस्लाम’ ने आस्था पर उतना ही कुठाराघात किया है जितना ब्रिटिश उपनिवेशवाद ने।

फर्जी अंकपत्र: DDU रिकॉर्ड रूम के प्रभारियों को नोटिस जारी

  • दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय: बर्खास्त शिक्षिका प्रीति जायसवाल के अंक बढ़ाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 2000 से 2022 तक के सभी रिकॉर्ड रूम प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

SSB जवान केशरी नंदन मिश्र का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

  • घघसरा: अरुणाचल प्रदेश-भूटान सीमा पर मृत पाए गए सशस्त्र सीमा बल के जवान केशरी नंदन मिश्र का उनके पैतृक गांव घघसरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जनता दर्शन में CM का निर्देश: भू-माफिया पर हो सख्त कार्रवाई

  • गोरखनाथ मंदिर: गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

दिवाली के बाद गोरखपुर की हवा जहरीली, AQI 333 पहुंचा

  • गोरखपुर: दिवाली की रात आतिशबाजी के कारण गोरखपुर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स 333 (‘बहुत खराब’ श्रेणी) दर्ज किया गया।

“गद्दी विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं”: मुख्यमंत्री योगी का अखिलेश पर तंज

  • गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दीपोत्सव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि गद्दी विरासत में मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं।

ऑनलाइन लोन एप से ब्लैकमेलिंग: व्यापारी से 6.5 लाख रुपये की ठगी

  • कैंट थाना क्षेत्र: ऑनलाइन लोन एप के माध्यम से एक व्यापारी से साढ़े छह लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने निजी तस्वीरों को अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी।

ट्रक चालक को बंधक बनाकर 74 हजार रुपये की लूट

  • चिलुआताल थाना क्षेत्र: ट्रक चालक को बंधक बनाकर चौहत्तर हजार रुपये लूटने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पूर्व चालक अरमान अली और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

लिंक एक्सप्रेसवे पर हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौत

  • लिंक एक्सप्रेसवे: खजनी क्षेत्र में लिंक एक्सप्रेसवे पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद नौसड़ चौराहे पर बवाल, पुलिस पर पथराव

  • नौसड़ चौराहा: गीडा में हनुमान चौहान नामक युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने नौसड़ चौराहे पर गोरखपुर-वाराणसी हाईवे जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।

रेलवे स्टेशन पर गलत सूचना से यात्री हुए परेशान

  • गोरखपुर रेलवे स्टेशन: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड पर अवध एक्सप्रेस के कोच की गलत जानकारी प्रदर्शित होने से यात्रियों को परेशानी हुई, साथ ही एक ट्रेन 6 घंटे देर से आई।

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, छोटे भाई पर हत्या का शक

  • खोराबार थाना क्षेत्र: डुमरी गांव में पैंतालीस वर्षीय राम निवास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने शराब के विवाद में छोटे भाई अमरजीत पर हत्या का शक जताया है।

हलाल सर्टिफाइड उत्पाद न खरीदें: मुख्यमंत्री योगी की अपील

  • गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकों से हलाल सर्टिफाइड उत्पाद न खरीदने की अपील की है, दावा किया कि इससे प्राप्त धन का उपयोग आतंकवाद जैसी गतिविधियों के लिए किया जाता है।

राणी सती दादी के भजनों पर झूमे श्रोता

  • गोरखपुर: शहर में आयोजित एक भजन कार्यक्रम में श्रोता राणी सती दादी के भजनों पर झूम उठे और भक्ति के माहौल में सराबोर हो गए।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक