हेल्थ

​फातिमा अस्पताल में निःशुल्क मूत्र रोग परामर्श शिविर का सफल आयोजन

​फातिमा अस्पताल में निःशुल्क मूत्र रोग परामर्श शिविर का सफल आयोजन

गोरखपुर: ​फातिमा अस्पताल में रविवार को एक निःशुल्क मूत्र रोग परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में किडनी स्टोन, प्रोस्टेट और मूत्र संबंधी समस्याओं से ग्रस्त मरीज़ों को विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया गया। जाने-माने मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित मोदी (एमबीबीएस, एमएस, एम.एस.ए., डी.एम.ए.एस., एम.सी.एच. – यूरोलॉजी) ने मरीज़ों को निःशुल्क परामर्श दिया, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। अस्पताल प्रशासन ने इस पहल को स्वास्थ्य सेवा और मानवता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

स्वास्थ्य सेवा और मानवता की शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य सेवा और मानवता की ज्योति जलाने का संकल्प लिया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात वातावरण को आध्यात्मिक और शांतिपूर्ण बनाने के लिए एक मधुर प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक, समस्त विभागाध्यक्ष, डॉक्टर्स, स्टाफ, मरीज़ बन्धु और उनके साथी आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन

निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रतिबद्ध फातिमा अस्पताल

इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक फादर डॉ. संतोष सेबास्टियन ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “फातिमा अस्पताल सदैव निःस्वार्थ सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है। इस शिविर के माध्यम से हम रोगों को केवल उपचार नहीं, बल्कि जागरूकता के माध्यम से रोकने का प्रयास कर रहे हैं।” फादर डॉ. संतोष सेबास्टियन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें और समय पर अपनी जांच कराएं।

डॉ. अंकित मोदी ने दी विस्तृत जानकारी

शिविर में डॉ. अंकित मोदी ने उपस्थित मरीज़ों को मूत्र एवं किडनी रोगों के लक्षण, बचाव और उचित उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रोगियों ने इस निःशुल्क परामर्श शिविर का भरपूर लाभ उठाया। इस शिविर के दौरान मरीज़ों के लिए अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट और दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं, जिससे दूर-दराज से आए मरीज़ों को बड़ी राहत मिली।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक