Last Updated on September 23, 2025 9:39 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर में बिजली विभाग ने लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि 6 संविदा कर्मियों की बर्खास्तगी की संस्तुति की गई है। पढ़ें, हाईटेंशन तार से छात्रा की मौत और बड़े मीटर घोटाले पर हुई इस कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट।
गोरखपुर: सोमवार का दिन गोरखपुर के बिजली विभाग के लिए बेहद उथल-पुथल भरा रहा। विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि छह संविदा कर्मियों को बर्खास्त करने की संस्तुति की गई है। यह कार्रवाई दो अलग-अलग गंभीर मामलों में की गई है—पहला, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत का दुखद मामला, और दूसरा, बड़े पैमाने पर मीटरों को ‘जांचमुक्त’ करने का घोटाला। इन घटनाओं ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके बाद प्रशासन को कड़े कदम उठाने पड़े।
मीटर घोटाले में बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज
जिले के तीन परीक्षण खंडों में अधिशासी अभियंताओं (एक्सईएन) की लॉगइन आईडी का दुरुपयोग कर एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया। बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे के बीच, लंबित 3037 मीटरों को ‘जांचमुक्त’ कर दिया गया था। बिजली निगम की आंतरिक जांच में अभियंताओं को इस मामले का दोषी पाया गया। इस कार्रवाई को विभागीय राजस्व को क्षति पहुँचाने और विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में अंजाम दिया गया। प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित किए गए अधिकारी:
- शिवेंद्र कुमार (अधिशासी अभियंता)
- परवेज आलम (अधिशासी अभियंता)
- अविनाश अग्रहरि (अधिशासी अभियंता)
- योगेंद्र कुमार यादव (सहायक अभियंता)
- अक्षय लाल (सहायक अभियंता)
हाईटेंशन तार से छात्रा की मौत: एसडीओ, जेई निलंबित
वहीं, दूसरा मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा का है, जहाँ एक निर्माणाधीन मकान की छत पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 12वीं की एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद जनता में भारी आक्रोश था। अधीक्षण अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर मुख्य अभियंता और प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।
निलंबित किए गए अधिकारी:
- भानु प्रताप सिंह (एसडीओ, राप्ती नगर)
- दुर्गा प्रसाद (जेई, मेडिकल कॉलेज)
- जयंत कुमार गौतम (टेक्नीशियन ग्रेड 2)
इसके अतिरिक्त, इस मामले में लापरवाही के दोषी पाए गए छह संविदाकर्मियों, जिनमें राहुल गोस्वामी, विशाल मिश्र, गौरीशंकर, शिवम चौहान, संजय साहनी और सब स्टेशन ऑपरेटर राघवेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं, को बर्खास्त करने की भी संस्तुति की गई है।