गोरखपुर में एक युवक ने 19 साल की युवती पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती ने उसे होटल में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। जानिए कोर्ट के आदेश पर कैसे दर्ज हुई FIR।
गोरखपुर: गीडा थानाक्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 19 साल की युवती पर एक युवक के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है। पीड़ित युवक की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद युवती के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना तब सामने आई जब युवती ने युवक से लाखों रुपये की डिमांड की।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, फिर बनाया ब्लैकमेलिंग का शिकार
सहजनवां इलाके के रहने वाले युवक ने बताया कि दिसंबर 2023 में इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती एक 19 साल की युवती से हुई, जबकि उस समय उसकी उम्र 16 साल थी। बातचीत के दौरान युवती ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर होटल में मिलने के लिए बुलाया। युवक का आरोप है कि युवती ने पहले से ही होटल का कमरा बुक कर रखा था और जब उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया, तो युवती ने उसे रेप के केस में फंसाने की धमकी दी। डरकर युवक ने उसकी बात मान ली।
इसके बाद युवती ने युवक को लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवक के अनुसार, युवती उसे अलग-अलग होटलों में बुलाती थी और हर बार होटल का खर्च उसी से करवाती थी। युवक ने आरोप लगाया है कि युवती ने उसके कपड़े उतरवाकर तस्वीरें भी लीं, जिनका इस्तेमाल वह उसे ब्लैकमेल करने के लिए करती थी।
घर पहुंच कर पिता से मांगे 12 लाख रुपये
युवक ने बताया कि वह युवती के शोषण से तंग आ गया था और उसने अपने परिवार को सबकुछ बताने का फैसला किया। इसी बीच, 25 जून 2025 को युवती अचानक युवक के घर पहुंच गई और उसके पिता से 12 लाख रुपये की मांग करने लगी। पूरा मामला जानकर परिवार परेशान हो गया।
इसके बाद, 23 जुलाई 2025 को युवक के पिता ने एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र देकर अपने नाबालिग बेटे को बचाने की गुहार लगाई, लेकिन तब केस दर्ज नहीं हुआ। न्याय न मिलने पर 28 जुलाई 2025 को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया। 14 सितंबर को अपर जिला सत्र न्यायालय/स्पेशल कोर्ट पॉक्सो एक्ट के आदेश पर गीडा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। गीडा थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
तिवारीपुर में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
गोरखपुर में इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले जुलाई 2025 में तिवारीपुर थाने में भी एक युवती के खिलाफ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया गया था। उस मामले में भी युवती ने एक किशोर का यौन शोषण किया था और फिर उसके साथ तस्वीरें लेकर पैसों की उगाही करने की कोशिश की थी। युवती खुद उस किशोर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस की जांच में किशोर ही पीड़ित निकला था, जिसके बाद युवती पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।