Last Updated on September 4, 2025 6:21 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। गीडा में कोका-कोला बॉटलिंग प्लांट सहित कई बड़ी यूनिट्स की आधारशिला रखी गई, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए सुरक्षा और निवेश के बीच सीधा संबंध बताया।
गोरखपुर: पूर्वी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 2251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने गीडा की आवासीय और औद्योगिक योजनाओं के भूखंडों के आवंटन-पत्र भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान “डबल इंजन सरकार” में सुरक्षा का जो माहौल बना है, वही निवेश और रोजगार की आधारशिला है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की साफ नीयत और स्पष्ट नीति के कारण ही आज प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है।
कोका-कोला प्लांट का भूमि पूजन और निवेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा के सेक्टर 27 में बहुराष्ट्रीय कंपनी कोका-कोला के अमृत बॉटलर्स की बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन किया। यह प्लांट 40 एकड़ क्षेत्र में 700 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित होगा और इससे करीब 1200 लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। पहले चरण में यहाँ 2900 बोतल प्रति मिनट (बीपीएम) की उत्पादन क्षमता वाला प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट में कोका-कोला ग्रुप के प्रमुख ब्रांड्स जैसे थम्सअप, फैंटा, स्प्राइट, माजा और किनले बॉटल वाटर का उत्पादन होगा।
यह परियोजना एसएलएमजी बेवरेजेज की 2030 तक उत्तर प्रदेश में अपने उत्पादन विस्तार की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है। लखनऊ स्थित यह कंपनी पहले से ही प्रदेश के सात स्थानों – छाता, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या, बरेली, त्रिशुंडी और उन्नाव में बॉटलिंग इकाइयां चलाती है, जहाँ प्रतिदिन 3 करोड़ से अधिक बोतलें बनाई जाती हैं। गोरखपुर का यह नया संयंत्र एसएलएमजी समूह की उत्तर प्रदेश में कुल क्षमता में वृद्धि करेगा, जिससे आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
अन्य प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
कोका-कोला प्लांट के अलावा, मुख्यमंत्री ने 640 करोड़ रुपये के निवेश वाली तीन अन्य प्रमुख यूनिट्स का भी शिलान्यास किया, जिनमें एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक भारत प्राइवेट लिमिटेड (एसएलएमजी ग्रुप) और कपिला कृषि उद्योग शामिल हैं। इन तीनों परियोजनाओं से भी लगभग 1200 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पहले प्लास्टिक पार्क में 120 करोड़ रुपये के निवेश वाली तीन यूनिट्स का लोकार्पण भी किया। इनमें टेक्नोप्लास्ट पैकेंजिंग प्राइवेट लिमिटेड, ओमफ्लैक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और गजानन पाली प्लास्ट शामिल हैं। अकेले टेक्नोप्लास्ट ने 96 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 250 लोगों को रोजगार दिया है। सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि अब गोरखपुर देशभर के लिए प्लास्टिक उत्पादों की आपूर्ति का केंद्र बनेगा।
सपा पर तीखा हमला: ‘गुंडा टैक्स वसूलने वालों को अब यमराज का इंतजार’
अपने संबोधन में सीएम योगी ने पूर्व की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार में व्यापारियों और उद्यमियों से “गुंडा टैक्स” की वसूली होती थी, लेकिन आज ऐसा करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी ने ऐसा प्रयास किया तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार करेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में निवेश एक सपना था। उन्होंने सपा सरकार पर बिजली की कमी, जातीय वैमनस्यता और तुष्टिकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन सरकार” की स्पष्ट नीति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है कि आज प्रदेश में तेजी से विकास और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में हुए निवेश से 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है और हाल ही में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई है, जिसमें गोरखपुर के युवा भी शामिल हैं।