We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

अपडेट

गोरखपुर: AAP नेता की हत्या के मुख्य आरोपी पिता-पुत्र ने पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर

क्राइम फॉलोअप
गोरखपुर में आम आदमी पार्टी के नेता कुंज बिहारी निषाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक और हिमालय पांडेय ने सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस अब इन्हें रिमांड पर लेगी।

गोरखपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कुंज बिहारी निषाद की हत्या के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय और उनके पिता हिमालय पांडेय ने शुक्रवार को सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस की तीन टीमों, जिसमें क्राइम ब्रांच भी शामिल थी, को चकमा देकर दोनों आरोपी अधिवक्ता की वेशभूषा में कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

बकाया वसूली को लेकर हुई थी घटना

गोरखनाथ क्षेत्र के नया गांव बनकटवा के निवासी AAP नेता कुंज बिहारी निषाद का बिल्डिंग मटीरियल और शटरिंग का कारोबार था। परिजनों के अनुसार, 23 अगस्त को कुंज बिहारी ने अपने साले मल्लू निषाद को बकाया वसूली के लिए भेजा था। जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो कुंज बिहारी अगले दिन 24 अगस्त को खुद मौके पर गए। आरोप है कि इसी दौरान अभिषेक पांडेय और उनके पिता हिमालय पांडेय ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लाठी, रॉड और पटरे से कुंज बिहारी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल कुंज बिहारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ 26 अगस्त को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस पर पथराव, आरोपी फरार

कुंज बिहारी की मौत के बाद राजेंद्रनगर स्थित निजी अस्पताल में उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया था, जिसमें गोरखनाथ थाना प्रभारी समेत पाँच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद, पुलिस ने मुख्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी। पुलिस की टीमें शहर के अलावा संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र में आरोपी के पैतृक गाँव मनोरथपुर में भी दबिश दे रही थीं। हालांकि, आरोपी पुलिस के पहुँचने से पहले ही घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। इसी बीच, पुलिस की लगातार दबिश और बढ़ते दबाव के कारण अभिषेक और हिमालय ने शुक्रवार दोपहर सिविल कोर्ट में समर्पण कर दिया।

एक आरोपी पहले ही जा चुका है जेल, अन्य की तलाश जारी

इस मामले में कुंज बिहारी की मौत के बाद गोरखनाथ पुलिस ने मुख्य आरोपी के सहजनवां निवासी रिश्तेदार अर्जुन पांडेय को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस अब अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में सरेंडर करने वाले पिता-पुत्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सके और उनकी भी जल्द गिरफ्तारी हो।

जानलेवा हमले का केस हत्या में बदला

24 अगस्त को हमले के बाद घायल कुंज बिहारी ने खुद गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने अभिषेक पांडेय, हिमालय पांडेय और 12 अज्ञात लोगों पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया था। कुंज बिहारी की मौत के बाद, पुलिस ने इस केस में लगी जानलेवा हमले की धारा को हत्या (IPC की धारा 302) में बदल दिया था।

हत्याकांड से जुड़ी मुख्य बातें

घटनाक्रमविवरण
पीड़ितकुंज बिहारी निषाद, AAP नेता और कारोबारी
मुख्य आरोपीअभिषेक पांडेय और उनके पिता हिमालय पांडेय
घटना की तारीख24 अगस्त, 2025
घटनास्थलनया गांव बनकटवा, गोरखनाथ
मृत्यु की तारीख26 अगस्त, 2025
पुलिस कार्रवाईएक आरोपी अर्जुन पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, मुख्य आरोपी पिता-पुत्र ने कोर्ट में सरेंडर किया

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

सड़क हादसा
अपडेट

गोरखपुर: BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह लिंक एक्सप्रेसवे पर हादसे में घायल, लखनऊ रेफर

कैंपियरगंज के भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह सोमवार शाम लिंक एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें लखनऊ
नॉर्मल तिराहे पर आमने आमने आए सपा और भाजपा कार्यकर्ता.
अपडेट

गोरखपुर में ‘विरासत गलियारे’ पर संग्राम! भाजपा-सपा कार्यकर्ता भिड़े, हाई वोल्टेज ड्रामा!

गोरखपुर में विरासत गलियारा परियोजना पर भाजपा-सपा के कार्यकर्ता भिड़े। नेता प्रतिपक्ष के काफिले को रोका गया, गाड़ी का शीशा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…