दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज से दूसरे चरण की स्पॉट काउंसिलिंग शुरू हो गई है। जानिए किन 10 कोर्सेज की 188 सीटों पर मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश और क्या हैं प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश।
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में खाली रह गई सीटों को भरने के लिए आज से दूसरे चरण की स्पॉट काउंसिलिंग शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पहले ही जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, पहले दिन 10 अलग-अलग पाठ्यक्रमों की कुल 188 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के माध्यम से, वे छात्र जिन्हें अभी तक किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला है, उन्हें अपनी पसंद के विषय में दाखिला पाने का एक और अवसर मिलेगा।
पहले दिन इन कोर्सेज में होगा प्रवेश
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक, प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि आज, यानी 30 अगस्त को, विभिन्न विभागों में रिक्त सीटों पर मेरिट रैंकिंग के आधार पर प्रवेश होगा। जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज स्पॉट काउंसिलिंग हो रही है, उनमें बीसीए (मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस) की 6, बीएससी कृषि की 23, बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) की 55, एमए अंग्रेजी की 43, एमए गृहविज्ञान की 21, एमसीए की 19, एम कॉम की 4, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की 2, एमएससी केमिस्ट्री की 5 और एमएससी प्राणीविज्ञान की 3 सीटें शामिल हैं।
Read …..चेहरा प्रमाणीकरण: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली अंतिम चेतावनी, वरना रुकेगा मानदेय और जाएगी नौकरी
अभ्यर्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
प्रोफेसर सिन्हा ने बताया कि स्पॉट काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम और संवर्ग-वार रिक्तियों की जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल dduguadmission.in पर उपलब्ध है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच संबंधित संकाय या विभाग में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी आवश्यक मूल दस्तावेज़ लेकर जाएं, ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी या परेशानी का सामना न करना पड़े।
सीधे प्रवेश वाले विभागों में प्रमाणपत्र सत्यापन आज से
जिन पाठ्यक्रमों में आवेदकों की संख्या सीटों की तुलना में कम है, उनमें सीधे प्रवेश की प्रक्रिया भी आज से शुरू हो रही है। 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन संबंधित विभागों में आज से किया जाएगा। इस चरण में, कुल 28 पाठ्यक्रमों के लिए 144 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रमाणपत्र सत्यापन के बाद, अगले दिन अभ्यर्थी अपनी प्रवेश फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे। यह प्रक्रिया उन छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होगी, जिन्हें कम प्रतिस्पर्धा वाले विषयों में दाखिला चाहिए।
गोरखपुर: स्पॉट काउंसिलिंग में सीटों का ब्यौरा
विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीटों की जानकारी
नोट: यह आंकड़े विभिन्न स्रोतों से इकट्ठा किए गए हैं और यहां सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए दिए गए हैं। इन आंकड़ों में बदलाव संभव है। — संपादक: गो गोरखपुर