गोरखपुर में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए 22 से 26 सितंबर 2025 तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान 63 ट्रेनें रद्द होंगी और 28 के मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे अपने बुनियादी ढांचे के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए गोरखपुर-डोमिनगढ़ और गोरखपुर-नकहा जंगल खंड पर कमीशनिंग कार्य करेगा, जिसके कारण 22 से 26 सितंबर 2025 तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान प्री-इंटरलॉक और नॉन-इंटरलॉक कार्य किया जाएगा, जिससे 63 ट्रेनें रद्द होंगी और 28 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव होगा। इस कार्य के पूरा होने से ट्रेन परिचालन में विलंब कम होगा, खासकर डोमिनगढ़ में होने वाली देरी से यात्रियों को राहत मिलेगी। यह काम दशहरे, दीपावली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों से पहले पूरा हो जाएगा, जिससे आने वाले समय में अतिरिक्त विशेष ट्रेनों को चलाना संभव हो पाएगा।
Read ……..कुशीनगर के डोल मेले में ‘भगवान शिव’ बने कलाकार की करंट लगने से मौत, वीडियो सामने आया
बुनियादी ढांचे में सुधार और उसके लाभ
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर-डोमिनगढ़ (4 किमी) तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल (5 किमी) दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। इस कार्य के पूर्ण होने से रेलवे लाइन की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे मांग के अनुरूप अधिक संख्या में ट्रेनें तेज गति से चलाई जा सकेंगी। इससे यात्री ट्रेनों का संचालन और अधिक सुचारू होगा और समयपालन में सुधार होगा। साथ ही, इस रेल खंड पर चलने वाली मालगाड़ियों के संचालन समय में भी कमी आएगी, जिससे माल ढुलाई का कार्य अधिक कुशल हो जाएगा। इस कार्य की कमीशनिंग के बाद, 26 सितंबर 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द
रेलवे के इस महत्वपूर्ण कार्य के कारण 22 से 30 सितंबर, 2025 के बीच कुल 63 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ पैसेंजर और डेमू ट्रेनें भी शामिल हैं। प्रमुख रद्द होने वाली ट्रेनों में 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा, कई लोकल पैसेंजर ट्रेनें जैसे 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू, 55040 बढ़नी-नरकटियागंज सवारी गाड़ी और 55036 गोरखपुर कैंट-सीवान-थावे सवारी गाड़ी भी इस अवधि के दौरान रद्द रहेंगी।
इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव
बुनियादी ढांचे के काम के कारण कुल 28 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों को गोरखपुर, गोंडा, बस्ती और आसपास के स्टेशनों को छोड़कर वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा। उदाहरण के लिए, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा के बजाय अब छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी। इसी तरह, 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस भी बाराबंकी-गोरखपुर के बजाय सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का बदला हुआ मार्ग अवश्य जांच लें।
पूर्वोत्तर रेलवे: कमीशनिंग कार्य का प्रभाव
गोरखपुर-डोमिनगढ़ और गोरखपुर-नकहा जंगल में रेल कार्य
कार्य अवधि
22 से 26 सितंबर 2025
परियोजना स्थल
गोरखपुर-डोमिनगढ़ (तीसरी लाइन)
गोरखपुर-नकहा जंगल (दोहरीकरण)
प्रभावित सेवाएं
रद्द की गई ट्रेनें: 63
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें: 28
प्रमुख लाभ
-
ट्रेनों की विलंब में कमी
-
लाइन क्षमता में वृद्धि
-
समयपालन में सुधार
-
त्योहारों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की संभावना
नोट: यह आंकड़े विभिन्न स्रोतों से इकट्ठा किए गए हैं और यहां सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए दिए गए हैं। इन आंकड़ों में बदलाव संभव है। — संपादक: गो गोरखपुर