मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के लोगों को दो नए कन्वेंशन सेंटर की सौगात देंगे। ये सेंटर कम आय वाले परिवारों को शादी और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए किफायती विकल्प प्रदान करेंगे। जानें इन सेंटरों की खूबियां और लोकार्पण से जुड़ी तैयारियां।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे अल्प और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए दो नए कन्वेंशन सेंटरों का लोकार्पण करेंगे। इन सेंटरों का मकसद लोगों को मैरिज हाउस जैसी सुविधाएं कम बजट में उपलब्ध कराना है। ये दोनों कन्वेंशन सेंटर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा बनाए गए हैं। इस लोकार्पण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने अधिकारियों के साथ दोनों ही सेंटरों का निरीक्षण किया।
मानबेला और टोला पीरू शहीद में बने हैं कन्वेंशन सेंटर
इनमें से पहला कन्वेंशन सेंटर मानबेला के योगीराज बाबा गंभीरनाथ नगर वार्ड संख्या 05 में बनाया गया है। इसका निर्माण सीएम योगी की विधायक निधि से हुआ है। इस सेंटर में शादी, सामाजिक उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक आयोजन आसानी से हो सकेंगे। इसमें एक बड़ा हॉल, किचन, स्टोर, चेंजिंग रूम और दोनों मंजिलों पर पुरुषों-महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा है।
- Samsung Galaxy A35 5G और A55 5G की कीमत का खुलासा, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर
- गोरख़पुर-महराजगंज सीमा पर दो गुटों में गैंगवार, दिनदहाड़े फायरिंग और मारपीट में सात घायल
- झोलाछाप डॉक्टर ने मासूम के सिर की गिल्टी का किया ‘ऑपरेशन’, इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की मौत, हंगामा
- रामगढ़ताल की लहरों के बीच होगा बैंबू रेस्टोरेंट, एक छोटा टापू भी होगा तैयार
- गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर
दूसरा कन्वेंशन सेंटर राप्तीनगर विस्तार के टोला पीरू शहीद में 450 वर्गमीटर की जगह पर लगभग 85 लाख रुपये की लागत से बना है। यह भी दो मंजिला है, जिसमें भूतल पर एक बड़ा मल्टीपर्पज हॉल और अलग-अलग शौचालय हैं। वहीं, पहली मंजिल पर दो कमरे, एक बरामदा और ओपन टैरेस की सुविधा है।
लोकार्पण से पहले अतिक्रमण हटाया गया
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मानबेला क्षेत्र में साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया गया। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में जीडीए के अभियंताओं और प्रवर्तन टीम ने सड़क पर लगी दुकानों और ठेलों को हटाया। लोगों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में सड़कों पर अतिक्रमण न हो, अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा और ठेले-गुमटी जब्त कर ली जाएंगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
भविष्य में सड़कों पर अतिक्रमण न हो इसको लेकर चेताया गया है। आने वाले दिनों में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। – किशन सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता, जीडीए


