एनईआर

एनईआर समाचार: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…अब इन ट्रेनों का कई स्टेशनों पर होगा ठहराव

एनईआर समाचार
गोरखपुर से रेलवे की ताज़ा ख़बरें: यात्रियों के लिए कई ट्रेनों का नया ठहराव, विशेष ट्रेनों की अवधि में विस्तार और समय में बदलाव। पढ़ें रेलवे के स्वच्छता अभियान और आरपीएफ की सराहनीय पहल के बारे में पूरी रिपोर्ट।

गोरखपुर: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। इन बदलावों में कुछ ट्रेनों का नया ठहराव, विशेष ट्रेनों की समय-सीमा में विस्तार और कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन शामिल है। इसके अलावा, रेलवे ने स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न मंडलों में सफाई अभियान भी चलाया है, जिसमें रेलकर्मियों और यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

अब इन स्टेशनों पर रुकेंगी कई ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के अंतर्गत कुछ ट्रेनों का कई स्टेशनों पर नया ठहराव दिया है। यह फैसला यात्रियों की आवाजाही को और भी सुगम बनाने के लिए लिया गया है।

  • सिंगरौली/शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस (15073/15075) और वापसी ट्रेनें (15074/15076): अब ये ट्रेनें करैला रोड, कृष्ण शिला, मिर्चाधूरी और ओबरा डैम स्टेशनों पर रुकेंगी।
  • संभलपुर/विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस (18523) और वापसी ट्रेन (18524): इन ट्रेनों का ठहराव पतरातू स्टेशन पर दिया गया है।

यह भी देखें…: डॉक्टरों ने कर दिखाया कमाल, 5 साल की बच्ची का एम्स में सफल ऑपरेशन, तीन साल से नहीं खुल रहा था मुँह

विशेष ट्रेनों की समय-सीमा में विस्तार

यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों के संचलन की अवधि को आगे बढ़ाया है।

  • सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस (05575/05576): इस साप्ताहिक विशेष ट्रेन की अवधि को 20 अगस्त से 10 सितंबर तक चार फेरों के लिए बढ़ाया गया है।
  • पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनस (05579/05580): इस ट्रेन की अवधि 17 अगस्त से 15 सितंबर तक 18 फेरों के लिए बढ़ाई गई है।

इन ट्रेनों का ठहराव दरभंगा के बजाय शिशो हाल्ट स्टेशन पर होगा, जिससे यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी।

ट्रेन के समय में बदलाव: दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत एक्सप्रेस

दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस (14048/14047) के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठहराव के समय में 5 मिनट की बढ़ोतरी की गई है। अब यह ट्रेन कानपुर में 10 मिनट तक रुकेगी।

  • दिल्ली-सीतामढ़ी (14048): कानपुर सेंट्रल पर 20:00 बजे पहुंचेगी और 20:10 बजे रवाना होगी।
  • सीतामढ़ी-दिल्ली (14047): कानपुर सेंट्रल पर 13:40 बजे पहुंचेगी और 13:50 बजे रवाना होगी।

स्वच्छता अभियान: रेलवे स्टेशनों पर सफाई और जागरूकता

आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाते हुए, भारतीय रेल ने 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडलों के स्टेशनों, ट्रेनों, कॉलोनियों और डिपो में व्यापक सफाई की जा रही है।

  • लखनऊ मंडल: गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग और लखनऊ जंक्शन जैसे स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाकर रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
  • वाराणसी मंडल: देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक और नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई।
  • इज्जतनगर मंडल: सभी प्रमुख स्टेशनों पर कचरे को अलग-अलग करने और प्लास्टिक का कम उपयोग करने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया।

यह भी देखें…: गोरखपुर: शादी के गहने खरीदने निकली महिला लापता, परिवार में मचा कोहराम

रेल सुरक्षा बल का सराहनीय कार्य: यात्रियों की मदद और लापता बच्चों की खोज

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) लगातार यात्रियों की सुरक्षा और लापता बच्चों की खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

  • मानव तस्करी की रोकथाम: आरपीएफ ने हाल ही में निगरानी के दौरान कई नाबालिग बच्चों को लावारिस हालत में पाया और उन्हें चाइल्डलाइन को सौंपा। इसमें भटनी में एक 14 वर्षीय लड़की, वाराणसी में एक 13 वर्षीय लड़का और गोरखपुर में एक 17 वर्षीय लड़की शामिल है।
  • लापता और नाराज यात्रियों की मदद: मऊ में घर से नाराज होकर आईं 23 और 24 साल की दो युवतियों को उनके परिवार को सौंपा गया।
  • खोए हुए सामान की वापसी: आरपीएफ ने कई यात्रियों के खोए हुए बैग, पर्स और मोबाइल फोन को भी वापस लौटाया, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…