ख़बर

गोरखपुर समाचार: नगर निगम का बड़ा प्लान, रवि किशन को मिला संसद रत्न, डीडीयू में चुनाव की सुगबुगाहट और कई अपराधों का खुलासा

गो गोरखपुर सिटी न्यूज़
नगर निगम की विकास योजनाएं, रवि किशन को संसद रत्न सम्मान, डीडीयू में छात्रसंघ चुनाव की हलचल और कई अपराधों का खुलासा। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें!

गोरखपुर: शनिवार का दिन गोरखपुर शहर के लिए कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से भरा रहा। जहां एक ओर नगर निगम ने शहर के विकास और आय वृद्धि के लिए बड़े कदम उठाए, वहीं राजनीति, शिक्षा, रेलवे और अपराध जगत से भी कई अहम खबरें सामने आईं।

नगर निगम की विकास योजनाएं: गोरखपुर नगर निगम शहर के विकास को गति देने और अपनी आय बढ़ाने के लिए सक्रिय है। इसी कड़ी में, नगर निगम ने 100−150 करोड़ रुपये का म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने की तैयारी तेज कर दी है। इस संबंध में शनिवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसके अतिरिक्त, नगर निगम ने अगले एक-दो वर्षों में महानगर के पांच प्रमुख स्थानों पर कुल 310 नई दुकानें बनाने की घोषणा की है। इन दुकानों को आमजन को स्वरोजगार के लिए आवंटित किया जाएगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

राजनीति में सम्मान और आरोप-प्रत्यारोप: गोरखपुर शहर के भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ला को संसदीय लोकतंत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनकी प्रभावशाली संसदीय भागीदारी, प्रश्न पूछने की सक्रियता, बहसों में भूमिका और निजी विधेयकों के प्रस्तुतीकरण जैसे ठोस आंकड़ों के आधार पर प्रदान किया गया है।

वहीं, समाजवादी पार्टी ने ‘संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस’ मनाया। देवरिया बाईपास स्थित एक लॉन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने भाजपा सरकार पर सरकारी कंपनियों के निजीकरण और नौकरियों में आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया।

शिक्षा जगत में हलचल: शनिवार का दिन शिक्षा क्षेत्र में भी कई गतिविधियों का गवाह बना। गोरखपुर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं, जिसके लिए लोगो प्रतियोगिता का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। छात्रों के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) छात्रसंघ चुनाव कराने पर सहमत है और उसने इस संबंध में शासन से वर्गीकरण सूचना मांगी है।

दूसरी ओर, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के नए प्रशासनिक भवन के सामने हवा के झोंकों से दीवार रूपी डिजाइनर शीशे टूटकर गिरे, जिससे बम जैसी आवाज पर लोग सहम गए। शहर के दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में एमकॉम प्रथम वर्ष के लिए द्वितीय प्रवेश सूची भी जारी कर दी गई है।

रेलवे और सड़क यात्रा अपडेट: रेलवे और सड़क यात्राओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण अपडेट भी सामने आए। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) से मिली सूचना के अनुसार, छपरा-गोरखपुर-लखनऊ रूट पर तीसरी लाइन और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के लिए अगले दो महीनों में दो मेगा ब्लॉक लिए जाएंगे, जिसके कारण 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा, गोरखपुर-लखनऊ रूट पर चौथी रेल लाइन के लिए घाघरा नदी पर नया पुल बनाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि तीसरी लाइन के लिए बनाए गए पुल पर ही चौथी लाइन बनाई जाएगी, जिसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।

अपराध और घटनाएं: अपराध और घटनाओं की बात करें तो, बड़हलगंज में ग्रीन डायमंड ब्यूटी व स्पा सेंटर पर छापा मारा गया, जहाँ स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य की जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने पांच बालिग युवतियों और एक अधेड़ व्यक्ति को मौके पर पाया। संचालक फरार हो गया और सेंटर को सीज कर दिया गया।

उधर, देवरिया में सदर कोतवाली क्षेत्र के पगरा उर्फ परसिया गांव में भूमि विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक सुकई चौहान (70) का अपने छोटे भाई दुधई चौहान से 2014 से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी दुधई चौहान और उसके परिवार के सदस्यों को हिरासत में ले लिया है।

तीसरी बड़ी खबर कुशीनगर से है, जहाँ स्थानीय पुलिस ने कसया कस्बे के होटलों को माध्यम बनाकर चलाए जा रहे बड़े देह व्यापार रैकेट का खुलासा किया है। छापेमारी में 10 युवतियों एवं 6 युवकों सहित कुल 16 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि होटल संचालक नवीन सिंह सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उनसे पैसे लेता था और पुलिस की सूचना देने के लिए होटल में कर्मचारी को भी तैनात कर रखा था।

शहर में आयोजन और खेल उपलब्धियां: शनिवार को शहर में कई आयोजन भी हुए। युवा चेतना समिति के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में डॉ. एसपी अग्रवाल अंतर विद्यालीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमें मेयर ने पहली चाल चली। खेल जगत से अच्छी खबर यह रही कि महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित ऑल इंडिया पोस्टल रेसलिंग चैंपियनशिप में, गोरखपुर के प्रतीक पांडेय ने ग्रीको रोमन कुश्ती में गोल्ड और संजय राय ने सिल्वर मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…