सिटी सेंटर

नकहा फ्लाईओवर पर बीआरडी वाला रास्ता आमजन के लिए खुला

नकहा फ्लाईओवर पर बीआरडी वाला रास्ता आमजन के लिए खुला
नकहा रेलवे लाइन पर बन रहा फ्लाईओवर खुला, सीएम योगी का काफिला गुजरा। वाई-शेप फ्लाईओवर दिलाएगा जाम से राहत। खजांची की ओर जाने वाली दूसरी लेन का काम भी जल्द होगा पूरा।

गोरखपुर: शहर में यातायात को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, नकहा ओवरब्रिज पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज की ओर जाने वाला रास्ता बृहस्पतिवार से खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले ने इस नव-उद्घाटित लेन से गुजरकर इसका शुभारंभ किया, जिसके बाद यह लेन आम जनता के लिए भी खोल दी गई है। यह फ्लाईओवर वाई-शेप में निर्मित है और फिलहाल खाद कारखाना की ओर जाने वाला लेन यातायात के लिए उपलब्ध कराया गया है।

यह नया फ्लाईओवर खजांची चौराहे पर लगने वाले भीषण जाम से बड़ी राहत दिलाएगा। यात्री अब सीधे खाद कारखाना की ओर जा सकेंगे और यदि उन्हें खजांची की ओर जाना हो, तो लगभग 300 मीटर आगे चलकर नीचे उतरकर खजांची की तरफ मुड़ सकेंगे।

दूसरी लेन का काम जल्द होगा पूरा: फ्लाईओवर की दूसरी लेन, जो खजांची की ओर से आने वाले यातायात के लिए है, का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। वर्तमान में इस पर बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिसका अप्रोच रोड बनाना बाकी है। अधिकारियों का मानना है कि मिट्टी के काम के कारण यह कार्य बारिश के बाद ही शुरू हो पाएगा, क्योंकि बारिश में मिट्टी मिलना मुश्किल होता है। हालांकि, उम्मीद है कि अगले तीन से छह महीने के भीतर यह दूसरी लेन भी पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी।

आर्क ब्रिज का निर्माण जारी: फ्लाईओवर पर आर्क ब्रिज का असेंबली कार्य भी प्रगति पर है। इसके बेस के लिए गहरे गड्ढे खोदकर सरिया आदि का काम पूरा कर लिया गया है। बारिश कम होते ही इस पर भी तेजी से काम शुरू किया जाएगा। इस फ्लाईओवर के पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा, जिससे यात्रा का समय बचेगा और आवागमन सुगम होगा।

#Gorakhpur #Flyover #TrafficRelief #CMYogi

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…